125 लोगों को शादी के लिए दिये जा चुके हैं पैसे

जमशेदपुर : आरबीआइ द्वारा जारी नयी गाइड लाइन के बाद सरकारी व निजी बैंकाें से शादी-ब्याह के लिए मिलने वाले 2.5 लाख रुपये मिलना अब मुश्किल हो गया है. आरबीआइ की एडवाइजरी जारी नहीं हाेने तक माैखिक रूप से मिले आदेश के बाद एसबीआइ समेत अन्य बैंकाें ने करीब 125 लाेगाें काे 2.5-2.5 लाख वैवाहिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 2:14 AM
जमशेदपुर : आरबीआइ द्वारा जारी नयी गाइड लाइन के बाद सरकारी व निजी बैंकाें से शादी-ब्याह के लिए मिलने वाले 2.5 लाख रुपये मिलना अब मुश्किल हो गया है. आरबीआइ की एडवाइजरी जारी नहीं हाेने तक माैखिक रूप से मिले आदेश के बाद एसबीआइ समेत अन्य बैंकाें ने करीब 125 लाेगाें काे 2.5-2.5 लाख वैवाहिक कार्याें में खर्च के लिए प्रदान किये थे.

एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि नये नियमाें काे पूरा कराने का भरसक प्रयास किया जायेगा. विवाह संबंधी आयाेजन के लिए यदि काेई अावेदन देता है, ताे उस पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. आरबीआइ की गाइड लाइन के मुताबिक 30 दिसंबर तक वैवाहिक आयाेजनाें के लिए परिवाराें काे 2.5 लाख रुपये दिये जाने हैं. यह राशि उन्हीं परिवाराें काे मिल पायेगी, जिनके खाताें में 8 नवंबर के पहले 2.5 लाख रुपये या उससे अधिक की राशि रही हाेगी. रुपयाें की निकासी करनेवाले काे यह बताना हाेगा कि कि वह इतनी बड़ी राशि इसलिए नगद निकाल रहे हैं कि जिन्हें यह भुगतान करना है, उनके पास बैंक एकाउंट नहीं है. इसके अलावा विवाह की तैयारियाें का सबूत, विवाह का कार्ड, हॉल समेत अन्य कार्याें के लिए किये गये अग्रिम बुकिंग के लिए दिये गये एडवांस की राशि की रसीद भी हाेनी चाहिए.
साेमवार-मंगलवार तक नहीं आयेगा शहर में पैसा : बैंकाें की मानें ताे शहर में पैसाें की किल्लत नहीं है. 2000 के नये नाेट काफी मात्रा में उपलब्ध हैं. इसलिए किसी बैंक ने भी आरबीआइ को पैसाें का रिक्वेस्ट नहीं भेजा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि साेमवार-मंगलवार के बाद ही आरबीआइ से नाेट की खेप शहर पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version