इस घटना के पीछे किसी भी व्यक्ति का कोई हाथ नहीं है. वह अपनी मर्जी से फांसी लगा रही है. सुसाइड नोट में कविता ने अपने माता-पिता को प्रणाम भी लिखा है. पुलिस कविता का मोबाइल फोन और सुसाइड नोट जब्त कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि कविता का मायके बागबेड़ा में है. एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी विवेक शर्मा के साथ हुई थी. कविता के पति राजगंगपुर में किसी कंपनी में काम करते हैं. इस संबंध में अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है.