साेमवार काे खुलेंगे बैंक, एटीएम के सहारे रहेगा शहर

जमशेदपुर : सरकारी बैंक शनि आैर रविवार को बंद रहेंगे. 65 घंटे बाद सोमवार को खुलेंगे. इस दाैरान एटीएम पर लोगों को आश्रित रहना हाेगा. बैंकाें में 2000 के नाेट काफी हैं लेकिन खुदरा नाेट की कमी से बाजार प्रभावित हो रहा है. एटीएम से भी 2000 का ही मात्र एक नाेट निकल रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 7:50 AM
जमशेदपुर : सरकारी बैंक शनि आैर रविवार को बंद रहेंगे. 65 घंटे बाद सोमवार को खुलेंगे. इस दाैरान एटीएम पर लोगों को आश्रित रहना हाेगा. बैंकाें में 2000 के नाेट काफी हैं लेकिन खुदरा नाेट की कमी से बाजार प्रभावित हो रहा है. एटीएम से भी 2000 का ही मात्र एक नाेट निकल रहा है. सौ-सौ के नाेट आउट अॉफ स्टॉक हैं.

गुरुवार काे एसबीआइ के 30 एटीएम में 500 के नये नाेट डेढ़ कराेड़ डाले गये थे, जाे खत्म हाे गये. बैंक प्रबंधकाें ने बताया कि दाे दिन छुट्टी हाेने के कारण बड़ा कैश मंगाने के लिए रिक्वेस्ट आरबीआइ काे नहीं भेजा गया है. साेमवार काे स्थिति का अध्ययन कर मंगलवार काे कैश मंगाने पर विचार किया जायेगा. एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जमशेदपुर के बैंकाें में कैश की किल्लत नहीं है, खुदरा कम है. एसबीआइ ने 3-4 कराेड़ रुपये तक का खुदरा लाेगाें काे 100-50-20-10 के नाेटाें में दिया है, लेकिन उसका इस्तेमाल बाजार में नहीं किये जाने से कृत्रिम किल्लत दिखायी दे रही है. लाेगाें काे नये नाेटाें काे भी चलन में लाना चाहिए, जिससे बाजार में सभी तरह के नाेटाें का बैलेंस बना रहेगा.
बंदी का नहीं पड़ा बैंकाें पर असर, 11 बजे तक गिरे रहे एटीएम के शटर : शुक्रवार काे विपक्षी दलों द्वारा आहूत बंद का बैंकाें पर असर नहीं पड़ा. बैंकाें में काफी भीड़ देखी गयी. बैंक प्रबंधकाें का मानना था कि बाजार-दुकान-प्रतिष्ठान बंद हाेने के कारण लाेग बैंकाें से जुड़े जरूरी काम निपटाने में जुटे थे. बंद समर्थकाें द्वारा ताेड़फाेड़ की आशंका से एटीएम के शटर 11 बजे तक गिरे रहे. बैंकाें के खुल जाने आैर अधिक भीड़-भाड़ हाेने के बाद गार्ड ने शटर उठा दिया. उस वक्त तक बंद समर्थकाें की गिरफ्तारियां हाे चुकी थी.

Next Article

Exit mobile version