बिरसानगर समेत शहर के कई नयी रूटों पर सर्वे कर रहा है जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति
जमशेदपुर. शहर में जल्द 15 सिटी बसों का परिचालन शुरू किया जायेगा. इसके लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति होमवर्क कर रही है. यह वैसी 15 बसें हैं, जो खराब होने के कारण लंबे समये से बंद पड़ी थीं. फिलहाल जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति बिरसानगर समेत शहर के कई नयी रूटों पर सर्वे किया.
इस दौरान पाया कि बिरसानगर रूट में यात्री कम हैं, इस कारण साकची से बिरसानगर के बजाय साकची से बिरसानगर होते हुए बारीडीह या बारीडीह में यात्रा समाप्त करने वाली बसों को बिरसानगर तक चलाने से रूट लाभकारी होगा. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति सर्वे करने के पीछे सिटी बसों को परिचालन में भविष्य में कोई दिक्कत नहीं हो अौर बंद ना हो. गौरतलब हो कि कुल 50 सिटी बसों में से मात्र 35 सिटी बसों का ही परिचालन हो रहा था. शेष 15 बसें खराब होने के कारण में खड़ी थी.