सड़क पर उड़ रहे फ्लाई ऐश
आरडी टाटा गोलचक्कर, आई हॉस्पिटल के सामने, शीतला मंदिर गोलचक्कर, एमजीएम अस्पताल के नजदीक, मानगो पुल के पास समेत कई क्षेत्रों में सड़क पर गिरे फ्लाई ऐश ने डाला परेशानी में जमशेदपुर : एक अोर शहर की स्वच्छता रैकिंग सुधारने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ जुस्को प्रयासरत है, वहीं रात में डंपरों से गिरने […]
आरडी टाटा गोलचक्कर, आई हॉस्पिटल के सामने, शीतला मंदिर गोलचक्कर, एमजीएम अस्पताल के नजदीक, मानगो पुल के पास समेत कई क्षेत्रों में सड़क पर गिरे फ्लाई ऐश ने डाला परेशानी में
जमशेदपुर : एक अोर शहर की स्वच्छता रैकिंग सुधारने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ जुस्को प्रयासरत है, वहीं रात में डंपरों से गिरने वाले फ्लाई एेश से न सिर्फ गंदगी फैल रही है. बल्कि आम लोगों को परेशानी भी हो रही है.
रविवार की सुबह आरडी टाटा गोलचक्कर, साकची आई हॉस्पिटल के सामने, शीतला मंदिर गोलचक्कर, एमजीएम अस्पताल के नजदीक, मानगो पुल के नजदीक, मानगो चौक समेत अन्य मुख्य मार्गों पर भारी मात्रा में फ्लाई ऐश गिरा पाया गया.
सूखे फ्लाई ऐश गिरा होने के कारण किसी एक गाड़ी के पार होने पर पूरी सड़क पर सफेद धूल फैल जा रहा था. फ्लाई ऐश उड़ने के कारण दुपहिया अौर पैदल राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
शहर में चार जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण होना है जिसमें सड़क की सफाई को अहम स्थान दिया गया है. निकायों द्वारा सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है अौर रात में भी सड़कों व बाजारों की सफाई की जा रही है. ऐसे में मुख्य सड़कों पर फ्लाई ऐश (सफेद धूल) सर्वे टीम का ध्यान इस ओर भी खींच सकती है तथा रैंकिंग का अंक भी प्रभावित हो सकता है.
