एमजीएम
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में जल्द ही क्रिटिकल ऑपरेशन थियेटर खुलेगा. यह ऑपरेशन थियेटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
दो दिन पहले एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी ने सर्जरी विभाग के पीछे बन रहे नयी बिल्डिंग में इसके लिए जगह देखी. प्राचार्य ने बताया कि 15 से 20 दिनों के अंदर इसे चालू करने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि एमसीआइ की गाइडलाइन के अनुसार क्रिटिकल ऑपरेशन थियेटर होना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया इस ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी विभाग से संबंधित गंभीर मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. इसके नहीं रहने से अभी गंभीर मरीजों का ऑपरेशन सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर में ही किया जाता है.
