Loading election data...

टाटानगर रेलवे स्टेशन से फिर हुई बच्चे की चोरी, भीख मांगकर गुजारा करती है मां

बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह जब महिला स्टेशन के आउट गेट के पास सोई हुई थी, तो पाया कि नौ माह की उसकी बच्ची गायब है. उक्त बच्ची को कौन ले गया, वह समझ नहीं पायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2023 12:52 AM

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के आउटगेट के पास सोने वाली एक महिला की बच्चे की चोरी हो गयी है. इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी गयी. इसके बाद बागबेड़ा थाना में इस मामले को भेज दिया गया. बागबेड़ा पुलिस जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि लगातार बच्चा की चोरी की घटनाएं यहां घट रही हैं. इससे पहले 3 सितंबर 2022 को टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस के सेकेंड इंट्री गेट से एक महिला भिखारी के सात माह के बच्चे की चोरी कर ली गयी थी. इसका आज तक पता नहीं चल पाया है. यह नया मामला सामने आया है.

एक साल पहले भी हो गयी थी स्टेशन से बच्चे की चोरी

बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह जब महिला स्टेशन के आउट गेट के पास सोई हुई थी, तो पाया कि नौ माह की उसकी बच्ची गायब है. उक्त बच्ची को कौन ले गया, वह समझ नहीं पायी. वह पुलिस के पास पहुंची. रेलवे पुलिस ने एरिया बागबेड़ा का बताकर उसको भेज दिया. आरपीएफ ने भी मामले को बागबेड़ा थाना ले जाने को कहा. इसके बाद उक्त महिला बागबेड़ा थाना चली गयी. महिला स्टेशन के आउट गेट पर भीख मांगकर अपना जीविका चलाती है और वहीं सोती भी थी. इसी दौरान गुरुवार की रात वह बच्ची को लेकर सोयी थी.

Also Read: जमशेदपुर : एबीएम कॉलेज के पास से हटायी गयीं पांच दुकानें, पूरा बाजार हटेगा

Next Article

Exit mobile version