Jharkhand News: जमशेदपुर के NTTF के 9 छात्रों का टाटा प्रोजेक्ट्स में सलेक्शन, मिला 3.30 लाख का पैकेज

जमशेदपुर के NTTF के नौ छात्रों का सलेक्शन टाटा प्रोजेक्ट्स में हुआ है. कैंपस सलेक्शन के दौरान तीन राउंड की प्रक्रिया के दौरान इन नौ छात्रों का चयन हुआ. इन सफल छात्रों को 3.30 लाख के पैकेज पर पुणे स्थित कंपनी के लिए लॉक किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 4:09 PM

Jharkhand News: जमशेदपर अंतर्गत NTTF के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा कैंपस सलेक्शन किया गया. इसके तहत नौ छात्रों का चयन किया गया. कंपनी टाटा प्रोजेक्ट द्वारा एनटीटीएफ के नौ छात्रों को 3.30 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया. नौ छात्रों के सलेक्शन पर संस्थान के प्राचार्य ने खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

नौ छात्रों को मिला 3.30 लाख का पैकेज

कैंपास सलेक्शन के दौरान सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ. इसे बाद छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा, तकनीकी क्षमता को परखा गया एवं इंटरव्यू के बाद नौ छात्रों को फाइनल सलेक्शन हुआ. इसके तहत नौ छात्रों को 3.30 लाख का पैकेज दिया गया. सभी सफल छात्रों ने तीन राउंड की सलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर कंपनी में अपनी जगह बनायी.

इन छात्रों का हुआ चयन

चयनित छात्रों में सौरभ वर्मा, अभिषेक नाग, द्युस्तिमान दास, सानविक पॉल, अमृत सिंह, हर्ष कुमार दत्ता, निशांत कुमार, ओम भारती और अमरेंद्र कुमार मिश्र एनटीटीएफ के फाइनल ईयर के ( CP15) डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के हैं. सभी छात्रों को टाटा प्रोजेक्ट्स ने 3.30 लाख की पैकेज पर पुणे स्थित कंपनी के लिए लॉक किया है.

Also Read: Jharkhand Luxury Hotels: टाटा ग्रुप का जमशेदपुर में खुलेगा 5 स्टार होटल, झारखंड में होंगे 7 लग्जरी होटल

संस्थान के प्राचार्य ने दी शुभकामनाएं

नौ छात्रों के प्लेसमेंट पर संस्थान के प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं, प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार के अलावा रमेश राय ,पंकज कुमार गुप्ता, दीपक सरकार, अनिल कुमार जवाली, मनीष कुमार, लक्ष्मण, हरीश कुमार और प्रीति ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने कैंपस सलेक्शन में सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version