रेलवे सेफ्टी में चूक: 20 किमी डैमेज चक्के पर दौड़ी छपरा एक्स.
जमशेदपुर : छपरा-टाटानगर एक्सप्रेस (ट्रेन नं 18182) सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची. टाटानगर स्टेशन पहुंचने से करीब 20 किलोमीटर पहले ही एक कोच का पहिया जाम हो गया था, जिस वजह से स्टेशन तक ट्रेन घिसते पहिये के साथ पहुंची. स्टेशन आने के बाद जब ट्रेन को वाशिंग लाइन में शंटिंग के लिए भेजा जा […]
जमशेदपुर : छपरा-टाटानगर एक्सप्रेस (ट्रेन नं 18182) सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची. टाटानगर स्टेशन पहुंचने से करीब 20 किलोमीटर पहले ही एक कोच का पहिया जाम हो गया था, जिस वजह से स्टेशन तक ट्रेन घिसते पहिये के साथ पहुंची. स्टेशन आने के बाद जब ट्रेन को वाशिंग लाइन में शंटिंग के लिए भेजा जा रहा था तब लोको रेलवे क्राॅसिंग के पास बॉगी नंबर 058211 के पिछले चक्के के जंप करने की जानकारी ट्रेन के ड्राइवर को मिली. उसने टाटानगर के संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना दी.
मौके पर पहुंचे टाटानगर प्रभारी स्टेशन प्रबंधक ओपी शर्मा समेत परिचालन विभाग के पदाधिकारियों ने कोच के डिब्बे को अलग किया तथा उसे सिक लाइन में मरम्मत के लिए भेजा. रेलवे अधिकारी के अनुसार कोच का पहिया जाम की स्थिति में करीब 20-30 किलोमीटर तक चला है. जिस कारण से कोच के पीछे ओर के दोनों पहिये मे काफी घिसाव हुआ है.
रास्ता बदलकर रवाना हुए लोग : रेलवे लोको फाटक के पास ट्रेन की खड़ी होने के कारण करीब दो घंटे तक दोनों ओर के लोग फंसे रहे. इस दौरान कई लोग अपनी गाड़ी मोड़ कर दूसरे रास्ते से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. वहीं कई लोगों ने बाइक उठा कर पटरी को
पार कराया.
टाटा-विशाखापत्तनम साप्ताहिक सर्दी स्पेशल दो से
टाटानगर के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. रेलवे टाटानगर से विशाखापत्तनम के लिए सर्दी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलायेगा. यह ट्रेन टाटानगर से प्रत्येक शुक्रवार को और विशाखापत्तनम से प्रत्येक शनिवार को रवाना होगी. ट्रेन का परिचालन 2 दिसंबर से 27 जनवरी 2017 तक किया जायेगा. टाटानगर-विशाखापत्तनम(08189) ट्रेन टाटानगर से दोपहर एक बजे रवाना होगी, जो शनिवार की सुबह करीब 5.25 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी. शनिवार को यही ट्रेन (08190) शाम करीब 5.45 बजे विशाखापत्तनम के लिए रवाना होगी. ट्रेन में सेकेंड एसी व थर्ड एसी के एक-एक, जबकि स्लीपर के पांच और जनरल के दो कोच होंगे. टाटा से वायाचाईबासा,डीपीएसा, भुवनेश्वर होते हुए विशाखापत्तनम जायेगी.