टाटा स्टील. फाउंडेशन बनने से यूनियन अनजान

जमशेदपुर : टाटा स्टील के विभाग बंद होने से लेकर अलग से विभाग बनने तक की जानकारी टाटा वर्कर्स यूनियन को नहीं हो पाती है. टाटा स्टील के सामाजिक उत्तरदायित्व देखने वाले विभागों के कर्मचारियों की टीम जब टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंची तो यूनियन पदाधिकारियों के जवाब से वे भौंचक्के रह गये. मैनेजमेंट की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 8:36 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील के विभाग बंद होने से लेकर अलग से विभाग बनने तक की जानकारी टाटा वर्कर्स यूनियन को नहीं हो पाती है. टाटा स्टील के सामाजिक उत्तरदायित्व देखने वाले विभागों के कर्मचारियों की टीम जब टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंची तो यूनियन पदाधिकारियों के जवाब से वे भौंचक्के रह गये.

मैनेजमेंट की ओर से विभागों को समेकित कर अलग से फाउंडेशन बनाया जा रहा है, लेकिन यूनियन के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं थी. जबकि मैनेजमेंट की ओर से इसकी कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए पदाधिकारियों का पदस्थापन से लेकर अन्य कार्य किये जा चुके हैं. ऐसे में कर्मचारियों को यूनियन के लोग सिर्फ यह आश्वासन दे पाये कि वे मामले को देखेंगे. क्योंकि यूनियन के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है. कर्मचारियों ने कहा कि अलग फाउंडेशन बन जायेगा तो उनकी नौकरी का क्या होगा? जॉब सिक्यूरिटी रहेगी या नहीं. या उसमें भी कोई बदलाव कर दिया जायेगा. इसको लेकर कर्मचारी सशंकित नजर आये. लेकिन यूनियन से कोई ठोस जवाब नहीं मिला. यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम और सहायक सचिव सतीश सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

क्या है फाउंडेशन बनाने का मामला : टाटा स्टील अपने सीएसआर से जुड़े सारे विभाग ट्राइबल कल्चरल सेंटर, टाटा फुटबॉल एकेडमी, टीएसआरडीएस, टाटा स्टील जुलोजिकल सोसायटी, स्पोटर्स समेत अन्य विभागों को मिलाकर सामाजिक संस्था की तर्ज पर अलग फाउंडेशन बनाने जा रही है. इसको लेकर ही विरोध आैर आशंकायें व्यक्त की जा रही हैं.
इसकी जानकारी नहीं मामला देखेंगे : अध्यक्ष
यूनियन के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है. यह फाउंडेशन कैसे काम करेगा या बन भी रहा है या नहीं, यह जानकारी हमारे पास नहीं है. इसको लेकर मैनेजमेंट से बातचीत करेंगे.
-आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन

Next Article

Exit mobile version