खड़ंगाझाड़ बाजार की दुकानों को हटाने की नोटिस का डीसी आवास घेरा,नारेबाजी

जमशेदपुर: खडंगाझाड़ बाजार के दुकानदारों को वहां से हटने की नोटिस दिये जाने के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय दुकानदारों ने जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले डीसी आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया. डीसी आवास पर प्रदर्शन की सूचना मिलने पर बिष्टुपुर पुलिस ने वहां पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को हटाया. दरअसल रविदास जयंती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 9:12 AM

जमशेदपुर: खडंगाझाड़ बाजार के दुकानदारों को वहां से हटने की नोटिस दिये जाने के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय दुकानदारों ने जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले डीसी आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया.

डीसी आवास पर प्रदर्शन की सूचना मिलने पर बिष्टुपुर पुलिस ने वहां पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को हटाया. दरअसल रविदास जयंती की वजह से शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों में छुट्टी थी. दुकानदार सुबह में जमशेपदुर चैंबर के बैनर तले डीसी कार्यालय पर एकत्र हुए, लेकिन कार्यालय बंद होने के कारण उन्होंने डीसी आवास जाकर उन्हें ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया. डीसी आवास पर चैंबर के टेल्को शाखा अध्यक्ष रविशंकर पांडेय के नेतृत्व में दुकानदारों ने मुख्य गेट पर नारेबाजी शुरू कर दी.

बाद में बिष्टुपुर पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें शांत कराया. इसके उपरांत डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर उनकी बात सुनी. मामला वन विभाग की जमीन से जुड़ा है. चैंबर एवं दुकानदारों ने दुकानें हटाने पर रोक लगाने के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है. प्रदर्शन करने वालों में चैंबर अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल, गुरजीत सिंह, विकास अग्रवाल, सगरमल अग्रवाल, गिरधारी लाल यादव, सुमन दास, अशोक साहू,मदन रजक आदि कई दुकानदार एवं चैंबर के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version