सीएनटी-एसपीटी में संशाेधन बड़ी साजिश : अभय सिंह
जमशेदपुर. बर्मामाइंस बाजार में मंगलवार को झाविमो की सभा सह मिलन समाराेह को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि सीएनटी आैर एसपीटी एक्ट में संशाेधन एक बड़ी साजिश है. इसके जरिये सरकार आदिवासी-मूलवासियाें का अस्तित्व खत्म करना चाहती है. सरकार की गलत नीतियाें का झाविमाे हर स्तर पर विरोध करेगा. महानगर […]
जमशेदपुर. बर्मामाइंस बाजार में मंगलवार को झाविमो की सभा सह मिलन समाराेह को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि सीएनटी आैर एसपीटी एक्ट में संशाेधन एक बड़ी साजिश है. इसके जरिये सरकार आदिवासी-मूलवासियाें का अस्तित्व खत्म करना चाहती है. सरकार की गलत नीतियाें का झाविमाे हर स्तर पर विरोध करेगा. महानगर अध्यक्ष बबुआ सिंह ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ही प्रदेश का विकास संभव है.
सभा में मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह, रवींद्र ठाकुर, राम सूरत राम, सेठ झा, गया नारायण शुक्ला के अलावा कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. कई ने झाविमो की सदस्यता ली. में विभिन्न दलाें काे छाेड़कर कई लोग झाविमाे में शामिल हुए.
समाराेह में पिंटू कुमार के नेतृत्व में 17, अमनाथ के नेतृत्व में 15 आैर पवन नाग के नेतृत्व में पांच लाेगाें ने पार्टी की सदस्यता ली. इसमें रमन कुमार, शुभम कुमार, राहुल शर्मा, राेहित, राैशन कुमार, संजय कुमार, इंदरजीत कुमार, विदित कुमार, कृष्णा कुमार, चेतन कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, सूरज कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, साैरभ कुमार, अमन कुमार, दीपक यादव, अमरदीप मुखी, नीरज मुखी, दीपक मुखी, प्रदीप मुखी, प्रदीप, राकेश, तरुण एवं बाबू के नाम शामिल हैं.