दो प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षकों को शो-कॉज
जमशेदपुर. शहर के अलग-अलग स्कूलों के दो प्रधानाध्यापक व दो शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. इनमें जमशेदपुर हाई स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका भुवनेश्वरी सिंह व शिक्षक प्रभात कुमार, पीपुल्स एकेडमी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक चंद्रदीप पांडेय तथा बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक […]
इन्हें विभिन्न कारणों को लेकर नोटिस जारी किया गया है. साथ ही निर्धारित समय-सीमा के अंदर जवाब मांगा गया है. डीइओ आरकेपी सिंह ने बताया कि जमशेदपुर उच्च विद्यालय में विकास कोष की राशि खर्च करने में लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है. वहीं विद्यालय के शिक्षक प्रभात कुमार परिवर्तन टीम की जिला टीम में हैं और अब तक सभी विद्यालयों की ग्रेडिंग का कार्य पूरा नहीं हुआ है.
वहीं लीगल लिटरेसी क्लब के लिए 1 दिसंबर को आयोजित जिला स्तरीय निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता में पीपुल्स एकेडमी के प्रधानाध्यापक चंद्रदीप पांडेय प्रतिभागी विद्यार्थियों के साथ न स्वयं आये और न ही किसी को भेजा. वह भी परिवर्तन टीम में शामिल हैं, और विद्यालयों की ग्रेडिंग का कार्य पूरा नहीं हुआ है. बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल में पदस्थापित मैथिली के शिक्षक विनय मिश्रा के खिलाफ कार्यालय को परिवाद मिला है. वे अप्रशिक्षित हैं और प्रशिक्षित का वेतनमान उन्हें मिल रहा है.