बहन से झगड़ने पर प्रेमी ने की फूलो की हत्या

जमशेदपुर: फूलो मुमरू की हत्या मामले में गिरफ्तार लखी राम टुडू को पुलिस ने जेल भेज दिया है. सिटी एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि लखी राम टुडू जादूगोड़ा थाना के डोमजुड़ी ऊपर टोला का रहने वाला है. लखी राम और महिला फूलो मुमरू के बीच अवैध संबंध था जिसका लखी के परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 9:30 AM

जमशेदपुर: फूलो मुमरू की हत्या मामले में गिरफ्तार लखी राम टुडू को पुलिस ने जेल भेज दिया है. सिटी एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि लखी राम टुडू जादूगोड़ा थाना के डोमजुड़ी ऊपर टोला का रहने वाला है. लखी राम और महिला फूलो मुमरू के बीच अवैध संबंध था जिसका लखी के परिवार वाले विरोध करते थे. आठ फरवरी को फूलो शराब पीकर लखी राम के घर गयी और लखी की बहन से झगड़ा किया.

बहन के साथ हुए झगड़े से नाराज लखी ने फूलो की हत्या करने की ठान ली. उसने 9 फरवरी को फू लो को जंगल में बुला कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने लखी की निशानदेही पर खून लगा पत्थर, लकड़ी और गमछा बरामद किया है.

सिटी एसपी ने बताया कि घटना के दिन फूलो उर्फ वाहामनी मुमरू जेठा के घर जाने की बात बोल कर घर से निकली, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. दूसरे दिन पुलिस ने गोविंदपुर (खैरबनी) के बैद्यनाथडीह गांव स्थित उत्क्रमित मवि के पीछे जंगल से उसकी लाश बरामद की थी.

Next Article

Exit mobile version