बार एसोसिएशन चुनाव: 2180 में 1380 अधिवक्ताओं ने किया मतदान 64% मतदान, परिणाम आज

जमशेदपुर: जमशेदपुर बार एसोसिएशन के सात पद और नौ एग्जिक्यूटिव मेंबर के लिए शनिवार को आम तौर पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ. पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए चार सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक मतदान चला. मतदान को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 9:30 AM

जमशेदपुर: जमशेदपुर बार एसोसिएशन के सात पद और नौ एग्जिक्यूटिव मेंबर के लिए शनिवार को आम तौर पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ. पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए चार सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे.

सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक मतदान चला. मतदान को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. रविवार को मतगणना होगी. मतगणना कार्य के लिए 32 लोगों को लगाया है. चुनाव को लेकर पहले से ही कोर्ट परिसर में पुलिस फोर्स तैनात कर दिये गये थे.

बार बिल्डिंग से लेकर सभी जगहों पर जवान तैनात थे. स्टेट बार काउंसिल के सदस्यों की देख रेख में हुआ चुनाव. झारखंड राज्य बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि आज का चुनाव शांति पूर्वक कराने में स्टेट बार काउंसिल के सदस्यों को मुख्य योगदान रहा है. इसमें झारखंड स्टेट बार काउंसिल के को चेयर मैन राधे श्याम गोस्वामी, राम सुभग सिंह, प्रयाग महतो, प्रकाश कुमार झा, देवेंद्र सिंह, केपी सिंह, ओपी अग्रवाल, रंजन धारी सिंह, सुरेश चंद्र चौधरी का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version