स्कूल में बढ़ रहे कमरे, घट रहे बच्चे

जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी स्थित राजकीय राजेंद्र मध्य विद्यालय पर शिक्षा विभाग मेहरबान है. स्कूल में पहले से नौ कमरे हैं लेकिन 6 कमरों का ही किया जा रहा है तीन खाली हैं. फिर भी एक सप्ताह पूर्व पुन: 3 कमरों का निर्माण शुरू किया गया है. स्कूल में कमरों की संख्या तो बढ़ रही है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 9:31 AM

जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी स्थित राजकीय राजेंद्र मध्य विद्यालय पर शिक्षा विभाग मेहरबान है. स्कूल में पहले से नौ कमरे हैं लेकिन 6 कमरों का ही किया जा रहा है तीन खाली हैं. फिर भी एक सप्ताह पूर्व पुन: 3 कमरों का निर्माण शुरू किया गया है. स्कूल में कमरों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन बच्चों की संख्या घट कर 191 हो गयी है.

कम खर्च में दुरुस्त हो सकते हैं कमरें
स्कूल के तीन कमरों में दरवाजे-खिड़की नहीं हैं. अगर इन कमरों पर एक से डेढ़ लाख खर्च कर इसको उपयोग के लायक बनाया जा सकता है. नया स्कूल भवन निर्माण में धांधली का आरोप.कांग्रेसी नेता रमण खान ने राजकीय राजेंद्र विद्यालय परिसर में बन रहे भवन निर्माण में धांधली करने का आरोप लगाया है. इस बाबत शनिवार को कांग्रेसी नेता ने जेइ श्वेता से ठेकेदार की शिकायत की है. निर्माण स्थल पर जाकर जेइ को सीमेंट, बालू, गिट्टी व रड के उपयोग में कमी को गिनाया. रमण खान ने सीमेंट, बालू व गिट्टी के मिश्रण को जांच करने की मांग की है.

गाइडलाइन पर हो रहा काम

भवन निर्माण में कोई कमी नहीं है. बालू, गिट्टी व सीमेंट सही मात्र में दिया जा रहा है. काम विभाग के गाइडलाइन के आधार पर ही हो रहा है.

धर्मेद्र चौहान, ठेकेदार

पुराने कमरे की मरम्मत जरूरी

पुराने भवन के तीनों कमरों को कम खर्च पर दुरुस्त किया जा सकता है. नया भवन बनाने की जरूरत नहीं थी. जनता के पैसे का एक तरह से दुरुपयोग ही हो रहा है.

राजकुमार गोंड, मुखिया बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत

Next Article

Exit mobile version