नेता ठाट में, रामलला टाट में, नहीं चलेगा : गोविंदाचार्य
पटना: विराट हिंदुस्तान संगम की बिहार इकाई की ओर से आयोजित संगोष्ठी में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने का दृढ़ संकल्प दोहराया गया. वक्ताओं ने कहा कि कानूनी तरीके से हल निकाल कर वहां राम मंदिर निर्माण होना चाहिए. इसमें दूसरे समुदाय की सहमति भी आवश्यक है. मौके पर राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष […]
पटना: विराट हिंदुस्तान संगम की बिहार इकाई की ओर से आयोजित संगोष्ठी में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने का दृढ़ संकल्प दोहराया गया. वक्ताओं ने कहा कि कानूनी तरीके से हल निकाल कर वहां राम मंदिर निर्माण होना चाहिए. इसमें दूसरे समुदाय की सहमति भी आवश्यक है. मौके पर राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण काम पूरा करना है. नेता ठाट में, रामलला टाट में नहीं चलेगा. संविधान के तहत मामला हल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि शाहबानो केस में संविधान में जब हेर-फेर हो सकता है तो इसमें क्यों नहीं होगा. हमलोग रिश्तों का समाज बनाते हैं.
भारतीय समाज संबंधों में में जीता है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम आदर्श हैं. उन्होंने संबंधों को जीवन जीने में साथर्कता रखने का काम किये. झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सरयू राय ने कहा कि डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर निर्माण अभियान अपने हाथ में लिये हैं. लोगों को भरोसा है कि उसमें वे सफल होंगे.
राम मंदिर निर्माण का नारा जोश भरनेवाला है, लेकिन कोई ऐसी बाधा नहीं है तो दूर नहीं की जा सकती है. कानूनी तरीके से इसका हल निकाला जा सकता है. राम मंदिर पौराणिक धरोहर हैं. अयोध्या में मंदिर का निर्माण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत को फिर से विश्व गुरु के स्तर तक ले जाने के लिए है. उन्होंने गोविंदाचार्य की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी वजह से मैं सामाजिक कार्य में आया.
संगोष्ठी मे विभिन्न क्षेत्र में काम करनेवाले हुए सम्मानित
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में काम करनेवाले लोगों को सम्मानित किया गया. इसमें प्रो राणा प्रताप सिंह, प्रो के बी शर्मा, हृषिकेश पाठक, दुर्गेशनंदन यादव, उमेश सिंह, डा राधेश्याम प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, रमेश प्रसाद, शिवचंद्र बाबा, लल्लू शर्मा, प्रो रमाकांत पांडेय, डा आर के सिंह, विद्याभूषण, नमिता सिन्हा, विजय कुमार सिन्हा, रामनरेश राय व महताब आलम शामिल हैं. कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो देवेंद्र प्रसाद सिंह ने संचालन किया. कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश शेट्टी व प्रो अरविंद चतुर्वेदी उपस्थित थे.