Advertisement
बागबेड़ा वायरलेस मैदान : पार्क निर्माण में फंसा पेंच
जुस्को ने डेढ़ करोड़ रुपये किये हैं आवंटित जमशेदपुर : बागबेड़ा वायरलेस मैदान में प्रस्तावित पार्क निर्माण पर रेलवे ने पेंच फंसा दिया है. यहां रेलवे की खाली जमीन पर पार्क निर्माण के लिए जुस्को प्रबंधन ने कंपनी के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत डेढ़ करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. योजना लंबे समय […]
जुस्को ने डेढ़ करोड़ रुपये किये हैं आवंटित
जमशेदपुर : बागबेड़ा वायरलेस मैदान में प्रस्तावित पार्क निर्माण पर रेलवे ने पेंच फंसा दिया है. यहां रेलवे की खाली जमीन पर पार्क निर्माण के लिए जुस्को प्रबंधन ने कंपनी के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत डेढ़ करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. योजना लंबे समय से विचाराधीन है. पार्क बनने से आसपास की हजारों की आबादी को स्वच्छ वातावरण में सुबह की सैर के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध हो जाता.
प्रशासन प्रखंड स्तर पर यहां पार्क निर्माण के लिए जरूरी पहल करने वाला है. इस बीच रेलवे अभियंता ऐसे किसी प्रस्ताव को स्वीकृति देने से इनकार करने की बात कही है. अभियंता के अनुसार रेलवे यहां तालाब बनायेगा जिससे रेलवे काॅलाेनियों में साल भर पानी की समस्या दूर हो सकेगी.
स्थानीय स्तर पर होगा विरोध. रेलवे के इस कदम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. लोगों का कहना है कि वायरलेस मैदान के चारों ओर रेलवे की भूमि पर घनी बस्तियां बस चुकी हैं, तब रेलवे को याेजना याद नहीं आयी. इस मैदान को बागबेड़ा के लोगों ने ही अब तक बचा कर रखा है, वरना इसका पहले ही अतिक्रमण हो चुका होता.
अब जब यहां पार्क बनाने की पहल की गयी है तो रेलवे जानबूझ कर इसमें पेंच फंसा रहा है. पार्क बनने से न सिर्फ बागबेड़ा कालोनी वरन रेलवे कालोनियों की बड़ी आबादी को भी फायदा होता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement