प्रताड़ना से तंग प्रेमिका ने दे दी जान
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र की दलदली पंचायत के गांव बनाम गुट्टू की रहने वाली बिजो मार्डी ने अपने प्रेमी शंकर मुर्मू की प्रताड़ना से तंग आकर शनिवार की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोगों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतका के भाई […]
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र की दलदली पंचायत के गांव बनाम गुट्टू की रहने वाली बिजो मार्डी ने अपने प्रेमी शंकर मुर्मू की प्रताड़ना से तंग आकर शनिवार की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोगों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतका के भाई रघु मार्डी ने शंकर मुर्मू पर बिजो मार्डी को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस शंकर के भाई लाला मुर्मू को थाने लाकर पूछताछ कर रही है.क्या है मामला. बिजो मार्डी के भाई रघु मार्डी ने बताया कि शनिवार को बिजो और शंकर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. उसके बाद शंकर को सूचना मिली कि बिजो ने जहर खा लिया है. शंकर ममता वाहन से बिजो को एमजीएम अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बिजो का शव लेकर ममता वाहन शंकर के घर पहुंचा. इसी बीच शंकर शव छोड़ कर फरार हो गया. वहीं शंकर के परिवार के लोगों ने शव लेने से इनकार कर दिया.
बाद में ममता वाहन का चालक गाड़ी छोड़ कर वहां से चला गया. ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बिजो को तंग करता था शंकर : रघु मार्डी
रघु मार्डी ने बताया कि बिजो को ससुराल में भी प्रताड़ित किया जाता था. बाद में वह शंकर बिजो के संपर्क में आयी. इसी दौरान दोनों घर से भाग गये. लेकिन शंकर के परिवार वालों ने बिजो को अपनाने से इनकार कर दिया. फिर दोनों बिना शादी के ही रहने लगे. बिजो और शंकर के बीच भी अक्सर झगड़ा होता था. दस दिन पूर्व जानकारी मिली थी कि शंकर बिजो को लेकर घर लौट गया है. लेकिन वहां शंकर के परिवार वालों द्वारा उसे प्रताड़ित करने की जानकारी हमें मिली थी.