बंदगांव के जंगल से दो रायफल बरामद

नक्सली मार्शल गुड़िया की निशानदेही पर कार्रवाई चक्रधरपुर : गिरफ्तार मार्शल गुड़िया की निशानदेही पर बंदगांव थाना अंतर्गत सोना जंगल स्थित एक नाले के पास पेड़ के नीचे छिपाकर रखा गयीं दो रायफलें पुलिस ने बरामद की हैं. साथ ही पोड़ाकोचा जंगल से उसकी निशानदेही पर 1.5 (2 एचपी) क्रोम्टन कंपनी का एक मोटर एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 8:41 AM
नक्सली मार्शल गुड़िया की निशानदेही पर कार्रवाई
चक्रधरपुर : गिरफ्तार मार्शल गुड़िया की निशानदेही पर बंदगांव थाना अंतर्गत सोना जंगल स्थित एक नाले के पास पेड़ के नीचे छिपाकर रखा गयीं दो रायफलें पुलिस ने बरामद की हैं. साथ ही पोड़ाकोचा जंगल से उसकी निशानदेही पर 1.5 (2 एचपी) क्रोम्टन कंपनी का एक मोटर एवं लैंड माइंस में प्रयुक्त होनेवाले कई लोहे बरामद किये हैं.
उक्त जानकारी रविवार को अपने आवासीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर एएसपी अमन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मार्शल गुड़िया के विरुद्ध बंदगांव थाना कांड संख्या 27/16 दिनांक 3 दिसंबर धारा 25(1बी)(ए)26 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए दर्ज किया गया है.
मार्शल को 2 दिसंबर को बंदगांव थाना में रिमांड लाकर पूछताछ करने पर जंगल में हथियार व सामान छुपाकर रखने की जानकारी मिली. मार्शल गुड़िया की गिरफ्तार से पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है.

Next Article

Exit mobile version