बढ़ते अपराध का सवाल सरयू ने मुख्यमंत्री पर टाला, कहा अपराधियों पर कार्रवाई कागजों तक न सिमटे
जमशेदपुर : पुलिस को अपराधियों और अपराध की जड़ तक पहुंचना चाहिए. कार्रवाई सिर्फ अखबारों तक सिमट कर न रह जाये. उक्त बातें मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कहीं. वे सोमवार को सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री राय ने कहा कि आपराधिक घटना घटने के […]
जमशेदपुर : पुलिस को अपराधियों और अपराध की जड़ तक पहुंचना चाहिए. कार्रवाई सिर्फ अखबारों तक सिमट कर न रह जाये. उक्त बातें मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कहीं. वे सोमवार को सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री राय ने कहा कि आपराधिक घटना घटने के बाद जो कार्रवाई पहले की गयी थी, वैसी ही कार्रवाई फिर से शुरू कर दी गयी है. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में नया कुछ भी दिखायी नहीं दे रहा है.
शहर में बढ़ रहे अपराध बढ़ने पर पूछे गये सवाल पर श्री राय ने कहा कि मुख्यमंत्री भी इसी शहर के हैं. वे सरकार के मुखिया भी हैं. यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए. श्री राय ने कहा कि जो भी अखबारों में पढ़ने को मिल रहा है उसमें नया कुछ भी नहीं है. बबलू जायसवाल जैसे लोगों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई की गयी थी ऐसे में कैसे वे लोग फिर सिर उठा रहे हैं.
बेटे की सजा बाप को न मिले, लेकिन गार्जियन करें मॉनिटरिंग
अखिलेश सिंह के घरवाले एसएसपी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं. इस सवाल पर श्री राय ने कहा कि बेटे की सजा बाप को या परिवार को नहीं मिलनी चाहिए. लेकिन जो भी माता-पिता हैं, उनको अपने बच्चों की मॉनिटरिंग करनी चाहिए.
उपेंद्र िसंह के घर पहुंचे सरयू राय. सोमवार की देर शाम मंत्री सरयू राय उपेंद्र िसंह के बागबेड़ा स्थित आवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.
