जमशेदपुर : हजारीबाग जेल में बंद आजसू नेता अखिलेश सिंह को हाइकोर्ट से जमानत मिलने पर रविवार को जेल से रिहा हो गया. जेल से निकलने के दौरान उसे लेने आजसू के कई नेता एवं समर्थक हजारीबाग पहुंचे.
जेल से छूटने पर आजसू के केंद्रीय महासचिव सह प्रदूषण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन तिलेश्वर साहू, दुमका जिलाध्यक्ष, रांची, हजारीबाग, रामगढ़, जमशेदपुर के नेताओं ने स्वागत किया. ओरमांझी में एक होटल में समर्थकों से मिलने के बाद अखिलेश सिंह यूपी नंबर के फॉरचूनर कार से बनारस रवाना हो गया. सोमवार को अखिलेश सिंह हृदय रोग से पीड़ित अपने पिता आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह से मिलने गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल जायेगा. साकची थाना कांड संख्या 64/08 के मामले में अखिलेश सिंह को एक माह के लिए जमानत मिली है.
टेल्को मंडल अध्यक्ष सहित पांच को रामगढ़ पुलिस ने लिया हिरासत में . रामगढ़ हाइवे पर स्थानीय पुलिस ने अखिलेश सिंह से मिलने जा रहे पांच समर्थकों को हिरासत में ले लिया. इनमें टेल्को मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, यूथ अध्यक्ष निर्भय सिंह सहित कुल पांच लोग शामिल हैं. जिनसे रामगढ़ थाने में पूछताछ के बाद देर रात छोड़ दिया गया.