थाना में भी माता-पिता ने युवती के साथ मारपीट की, जिसके बाद युवती ने थाना की छत से कूदने का प्रयास किया. हालांकि थाना में मौजूद लोगों ने उसे रोका. पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता को हिदायत देकर छोड़ दिया है.
नाबालिग की आठ दिसंबर को खड़गपुर के दीपक कुमार के साथ शादी होने वाली थी और 20 मई को मंगनी करायी गयी थी. वह सोनारी के एक ज्वेलर्स दुकान में काम करती थी. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट होती थी. सोनारी थाना प्रभारी आमिष हुसैन ने बताया कि नाबालिग की इच्छा के विरुद्ध उसके माता-पिता आठ दिसंबर को शादी करना चाहते हैं. नाबालिग ने विरोध किया तो उसक साथ मारपीट की गयी.