नाबालिग ने किया शादी से इनकार

जमशेदपुर: सोनारी बुधराम मुहल्ला बी ब्लॉक निवासी एक नाबालिग ने माता-पिता के खिलाफ शादी के लिए दबाव बनाने की शिकायत दर्ज करायी है. नाबालिग युवती थाना में अधिवक्ता के साथ पहुंची थी. अपनी लिखित शिकायत में मां-बाप पर मारपीट करने व जबरन मंगनी और आठ दिसंबर को शादी निर्धारित करने का आरोप लगाया. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 3:14 AM
जमशेदपुर: सोनारी बुधराम मुहल्ला बी ब्लॉक निवासी एक नाबालिग ने माता-पिता के खिलाफ शादी के लिए दबाव बनाने की शिकायत दर्ज करायी है. नाबालिग युवती थाना में अधिवक्ता के साथ पहुंची थी. अपनी लिखित शिकायत में मां-बाप पर मारपीट करने व जबरन मंगनी और आठ दिसंबर को शादी निर्धारित करने का आरोप लगाया. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों को थाना बुलाया.

थाना में भी माता-पिता ने युवती के साथ मारपीट की, जिसके बाद युवती ने थाना की छत से कूदने का प्रयास किया. हालांकि थाना में मौजूद लोगों ने उसे रोका. पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता को हिदायत देकर छोड़ दिया है.

नाबालिग की आठ दिसंबर को खड़गपुर के दीपक कुमार के साथ शादी होने वाली थी और 20 मई को मंगनी करायी गयी थी. वह सोनारी के एक ज्वेलर्स दुकान में काम करती थी. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट होती थी. सोनारी थाना प्रभारी आमिष हुसैन ने बताया कि नाबालिग की इच्छा के विरुद्ध उसके माता-पिता आठ दिसंबर को शादी करना चाहते हैं. नाबालिग ने विरोध किया तो उसक साथ मारपीट की गयी.

Next Article

Exit mobile version