गोलमुरी: घर का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाये दो लाख के जेवरात, शिक्षिका के घर में दिनदहाड़े चोरी

जमशेदपुर : डीएवी बिष्टुपुर की शिक्षिका खुशबू चावला के गोलमुरी गुरुद्वारा बस्ती स्थित घर का ताला तोड़ कर करीब दो लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली गयी. घटना मंगलवार की सुबह 10 से 11 बजे के बीच की है. शिक्षिका के पति सुनील चावला ने गोलमुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 3:15 AM
जमशेदपुर : डीएवी बिष्टुपुर की शिक्षिका खुशबू चावला के गोलमुरी गुरुद्वारा बस्ती स्थित घर का ताला तोड़ कर करीब दो लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली गयी. घटना मंगलवार की सुबह 10 से 11 बजे के बीच की है. शिक्षिका के पति सुनील चावला ने गोलमुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिक्षिका ने बताया कि सुबह अपने बेटे के साथ स्कूल चली गयी थी. पति भी नौ बजे घर के गेट पर ताला बंद कर अपनी दुकान पर चले गये थे.

करीब 11.30 बजे किसी काम से पति घर लौटे तो गेट पर लगा ताला गायब पाया. कमरा में अालमारी का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखे गहने गायब थे. सुनील चावला के मुताबिक वे किराये के मकान में रहते हैं तथा परिसर में दर्जनों लोग किराये पर रह रहे हैं. ऐसे में अज्ञात लोगों के प्रवेश कर दिन में ताला तोड़ कर चोरी करना अविश्वसनीय लगता है. सूचना पाकर पहुंची गोलमुरी पुलिस ने आसपास की महिलाओं से भी पूछताछ की.
चोरी हुए जेवरात
सोने का चेन, कंगन, कानबाली-3, अंगूठी-3 सहित कई चांदी के जेवर.

Next Article

Exit mobile version