अनुबंध पर बहाल होंगे 22 डॉक्टर

जमशेदपुर : दपू रेलवे में अनुबंध पर 22 डॉक्टर बहाल होंगे. चयनित डॉक्टरों को टाटानगर समेत दपू रेलवे के दूसरे डिवीजन के रेल अस्पतालों में पदस्थापित किया जायेगा. इस आशय का आदेश दपू रेलवे के जीएम राधेश्याम अग्रवाल ने जारी किये हैं. डॉक्टरों की बहाली के लिए 24, 25 और 26 फरवरी को साक्षात्कार लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2014 5:11 AM

जमशेदपुर : दपू रेलवे में अनुबंध पर 22 डॉक्टर बहाल होंगे. चयनित डॉक्टरों को टाटानगर समेत दपू रेलवे के दूसरे डिवीजन के रेल अस्पतालों में पदस्थापित किया जायेगा. इस आशय का आदेश दपू रेलवे के जीएम राधेश्याम अग्रवाल ने जारी किये हैं. डॉक्टरों की बहाली के लिए 24, 25 और 26 फरवरी को साक्षात्कार लिया जायेगा.

साक्षात्कार में सेवानिवृत्त चिकित्सक भी शामिल हो सकते हैं. उनके लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष, जबकि सामान्य डॉक्टरों के लिए 50 वर्ष अधिकतम उम्रसीमा तय की गयी है. एसटी, एससी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की उम्रसीमा में छूट मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version