25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटानगर में बनेगा महिला आरपीएफ बैरक

चक्रधरपुर: रेल मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी ने बुधवार को चक्रधरपुर आरपीएफ पोस्ट व बैरक का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में मोहम्मद अंसारी ने कहा कि राउरकेला व टाटानगर में महिला आरपीएफ बैरक की स्वीकृति मिल गयी है. साथ ही स्थल भी चिह्नित कर लिया गया है. 90 लाख रुपये की […]

चक्रधरपुर: रेल मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी ने बुधवार को चक्रधरपुर आरपीएफ पोस्ट व बैरक का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में मोहम्मद अंसारी ने कहा कि राउरकेला व टाटानगर में महिला आरपीएफ बैरक की स्वीकृति मिल गयी है. साथ ही स्थल भी चिह्नित कर लिया गया है. 90 लाख रुपये की लागत से राउरकेला और टाटानगर में महिला बैरक बनेगा.

इसकी निविदा प्रक्रिया चल रही है. इस वित्तीय वर्ष मार्च तक बैरक निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर के आरपीएफ बैरक व पोस्ट की दशा सुधरेगी. बैरक व पोस्ट को दुरुस्त करने के लिए 22 लाख रुपया खर्च किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मनोहरपुर के आरपीएफ जवानों को शीघ्र ही बैरक की समस्या से निजात मिलेगी. रेलवे के पुराने कार्यालय भवन में बैरक की व्यवस्था की जायेगी.

चक्रधरपुर पोस्ट में हुआ सुरक्षा सम्मेलन. आरपीएफ पोस्ट में बुधवार को आरपीएफ का सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान आरपीएफ कमांडेंट मो अंसारी ने चक्रधरपुर आरपीएफ पोस्ट के सभी रिकॉर्ड को खंगाला और दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यात्रियों के सहयोग के लिए आरपीएफ है, यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर पोस्ट की कार्य प्रणाली में काफी सुधार हुआ है. सुरक्षा बलों के बकाया संबंधित भुगतान समेत अन्य समस्याएं शीघ्र दूर कर ली जायेंगी. मौके पर ओसी प्रभारी एमके साहु व दर्जनों सुरक्षा बल मौजूद थे.
आरपीएफ मैदान से हटेंगी झुग्गी-झोपड़ियां
आरपीएफ मैदान व आसपास के इलाके से अवैध झुग्गी व झोपड़ियों को हटाया जायेगा. रेलवे के सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद अंसारी ने आरपीएफ को अवैध अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया है. वहीं रेलवे अभियंत्रण विभाग और पश्चिमी सिंहभूम के एसपी को पत्र देने का निर्देश दिया है. मोहम्मद अंसारी का कहना था कि सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ बैरक व मैदान की चहारदीवारी जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें