इजतमाई दुआ के बाद रवाना हाेगा जुलूस- ए- माेहम्मदी

जमशेदपुर : एतिहाद उल मुसलमिन के प्रदेश अध्यक्ष हाजी फिराेज खान ने कहा कि साेमवार (12 दिसंबर) काे मानगाे गांधी मैदान में आयाेजित इजतमाई दुआ के बाद जुलूस ए माेहम्मदी साकची के लिए रवाना हाेगा. वहीं, साकची से हाेते हुए जुलूस धातकीडीह स्थित अरशदनगर में हाेगा. बुधवार काे बैठक संबाेधित करते हुए हाजी फिराेज खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 7:28 AM
जमशेदपुर : एतिहाद उल मुसलमिन के प्रदेश अध्यक्ष हाजी फिराेज खान ने कहा कि साेमवार (12 दिसंबर) काे मानगाे गांधी मैदान में आयाेजित इजतमाई दुआ के बाद जुलूस ए माेहम्मदी साकची के लिए रवाना हाेगा.

वहीं, साकची से हाेते हुए जुलूस धातकीडीह स्थित अरशदनगर में हाेगा. बुधवार काे बैठक संबाेधित करते हुए हाजी फिराेज खान ने कहा कि गांधी मैदान में मानगाे की मसजिदाें के इमामाें को सम्मािनत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि साेमवार की शाम छह बजे से मानगाे गांधी मैदान में सभी मौलवी-इमाम की एक तकरीर का आयाेजन किया जायेगा. बैठक में गुलाम नईम, हाजी माेहम्मद युसूफ, फिरोज आलम, शहनवाज अहमद, मोहम्मद सुल्तान, सरवर आलम, शाहनवाज खान, मोहम्मद अरशद गुलाम मुस्तफा, रजा, शाहिद ,सरवर खान, मौलाना अंसार, हाजी गफ्फूर आदि माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version