नक्शा विचलन में तीन भवन सील

जमशेदपुर: अक्षेस प्रशासन ने गुरुवार को नक्शा विचलन के मामले में तीन भवनों को सील कर दिया. तीनों कार्रवाई साकची न्यू प्लानिंग एरिया में की गयी. कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे गये थे. अक्षेस के सिटी मैनेजर आर पांडेय के नेतृत्व में तीन घंटे में कार्रवाई पूरी की गयी. नक्शा विचलन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 1:49 AM
जमशेदपुर: अक्षेस प्रशासन ने गुरुवार को नक्शा विचलन के मामले में तीन भवनों को सील कर दिया. तीनों कार्रवाई साकची न्यू प्लानिंग एरिया में की गयी. कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे गये थे. अक्षेस के सिटी मैनेजर आर पांडेय के नेतृत्व में तीन घंटे में कार्रवाई पूरी की गयी.

नक्शा विचलन पर अक्षेस प्रशासन की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है. नक्शा विचलन के मामलों की जांच व कार्रवाई के लिए जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने एक टीम गठित की है, इसमें प्रकाश भगत, दिलीप बारिक, कृष्णा राम, बीके प्रसाद, गणेश राम, संतोष कुमार, शिवचरण प्रसाद शामिल है.
यहां हुई कार्रवाई
पहली कार्रवाई : समय: सुबह 11.15 बजे, साकची न्यू प्लानिंग एरिया (एसएंडपी एरिया), होल्डिंग नंबर 102 सन्हा कॉम्पलेक्स बिल्डिंग, मालिक : कहकशा नाहिद, कार्रवाई : छट्ठे तल पर हॉल नुमा निर्माणाधीन बिल्डिंग सील
दूसरी कार्रवाई : समय : दोपहर 12.30 बजे, साकची न्यू प्लानिंग एरिया (एसएंडपी एरिया), होल्डिंग नंबर 114 होटल दयाल के समीप, मालिक : सैय्यद जमाल हुसैन, कार्रवाई : चौथे तल्ले पर निर्माणाधीन बिल्डिंग सील
तीसरी कार्रवाई : समय: दोपहर 1.45 बजे, साकची न्यू प्लानिंग एरिया (एसएंडपी एरिया), होल्डिंग नंबर 09 सिटी स्टाइल बिल्डिंग के ऊपर, मालिक: एस कुमारन, कार्रवाई : टेरेशन पर अवैध निर्माणाधीन हिस्सा सील.

Next Article

Exit mobile version