टीवी नरेंद्रन फेलो ऑफ द इंडियन नेशनल एकेडमी ऑॅफ इंजीनियरिंग से सम्मानित
जमशेदपुर. द नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (आइएनएइ) ने टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को ‘द फेलो ऑफ द इंडियन नेशनल एकेडमी ऑॅफ इंजीनियरिंग’ से सम्मानित किया है. श्री नरेंद्रन को यह प्रतिष्ठित सम्मान इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और बड़े वैज्ञानिक संस्थानों के निर्माण में उनके ऊर्जावान नेतृत्व के लिए दिया गया […]
जमशेदपुर. द नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (आइएनएइ) ने टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को ‘द फेलो ऑफ द इंडियन नेशनल एकेडमी ऑॅफ इंजीनियरिंग’ से सम्मानित किया है. श्री नरेंद्रन को यह प्रतिष्ठित सम्मान इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और बड़े वैज्ञानिक संस्थानों के निर्माण में उनके ऊर्जावान नेतृत्व के लिए दिया गया है.
अहमदाबाद (गुजरात) स्थित स्पेस एप्लीकेशन सेंटर आइएनएइ के वार्षिक सम्मेलन के दौरान आयोजित समारोह में उन्हें यह फेलोशिप प्रदान किया गया और एकेडमी में औपचारिक रूप से शामिल किया गया. आइएनएइ काउंसिल ने इस वर्ष 26 अगस्त को फेलोशिप प्रदान करने की घोषणा की थी, जो नवंबर 2016 से प्रभावी है. इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री नरेंद्रन ने कहा कि वे टाटा स्टील में अपने सभी सहकर्मियों और इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी बिरादरी की ओर से यह फेलोशिप ग्रहण किया है.
इस अवसर पर उन्होंने इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग को इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि आगे भी संस्था को इसी तरह सहयोग करते रहेंगे.
