टाटा स्टील में आइइएम के कर्मचारियों को नहीं मिला डब्ल्यूसीएम का लाभ

जमशेदपुर: टाटा स्टील में आइइएम के कर्मचारियों को वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस (डब्ल्यूसीएम) का लाभ नहीं मिलने जा रहा है. वर्तमान में टाटा स्टील में वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस (डब्ल्यूसीएम) को लेकर जो भी बातचीत हो रही है, वह सिर्फ मैकेनिकल के कर्मचारियों को लाभ दिलाने को लेकर ही है. वहां के कमेटी मेंबर ही इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 1:52 AM
जमशेदपुर: टाटा स्टील में आइइएम के कर्मचारियों को वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस (डब्ल्यूसीएम) का लाभ नहीं मिलने जा रहा है. वर्तमान में टाटा स्टील में वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस (डब्ल्यूसीएम) को लेकर जो भी बातचीत हो रही है, वह सिर्फ मैकेनिकल के कर्मचारियों को लाभ दिलाने को लेकर ही है. वहां के कमेटी मेंबर ही इसके लिए पहल कर रहे हैं. डब्ल्यूसीएम के तहत मैकेनिकल व आइइएम के भी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना है, लेकिन इसको लेकर कमेटी मेंबरों की ओर से कोई पहल आइइएम के लिए नहीं की गयी है और न ही ऑफिस बियररों द्वारा ही किया गया है. इसी का लाभ उठाते हुए आइइएम के कर्मचारियों को किसी तरह का लाभ नहीं देने की तैयारी की गयी है.

वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस (इसका नाम पहले सीएमजी था) के तहत कर्मचारियों को मैनिंग का लाभ मिलने के साथ ही कई सारे लाभ मिलने वाले थे. इस तरह के सारे लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाया गया है. आइइएम और मैकेनिकल में 40-60 फीसदी के हिसाब से कर्मचारी हैं. इन सारे कर्मचारियों को पूरा लाभ पहुंचाने का यूनियन की ओर से जो पहल होनी चाहिए थी, वह अब तक नहीं किया गया है, जिससे सारे कर्मचारी ठगे से महसूस कर रहे हैं.

सर्विसेज के फाउंडेशन बनने पर अब तक नहीं मिला जवाब : टाटा वर्कर्स यूनियन में सर्विसेज विभाग टीएफए, टीसीएस, टीएसआरडीएस समेत तमाम विभागों को समेकित करने के बाद उसको फाउंडेशन के दायरे में लाया जा रहा है. इसको लेकर कमेटी मेंबरों और कर्मचारियों का दल कई बार यूनियन का चक्कर काट चुके हैं, लेकिन अब तक किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया है.
आइइएम को भी मिलेगा लाभ फाउंडेशन पर फैसला जल्द : अध्यक्ष
अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि आइइएम को भी लाभ मिलेगा. इसके लिए अभी बातचीत नहीं हो पायी है. बहुत जल्द फैसला लिया जायेगा. फाउंडेशन को लेकर भी फैसला जल्द लिया जायेगा. इसके लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version