नये ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल ने पदभार ग्रहण किया, कहा नक्सल पर गंभीरता से होगा कार्य
जमशेदपुर. नक्सल पर गंभीरता से कार्य किया जायेगा. इसके लिए योजना बना कर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जायेगा. उक्त बातें गुरुवार को ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल ने पदभार ग्रहण करने के दौरान कहीं. गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल ने पुलिस आॅफिस में निवर्तमान ग्रामीण एसपी मो. अर्शी से […]
जमशेदपुर. नक्सल पर गंभीरता से कार्य किया जायेगा. इसके लिए योजना बना कर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जायेगा. उक्त बातें गुरुवार को ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल ने पदभार ग्रहण करने के दौरान कहीं. गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल ने पुलिस आॅफिस में निवर्तमान ग्रामीण एसपी मो. अर्शी से पदभार ग्रहण किया. इससे पहले वे जैप 6 के कमांडेट के रूप में पदस्थापित थे.
टारगेट तय कर होगा काम : मो. अर्शी. गुरुवार को एसपी रेल (जमशेदपुर) के रूप में मो. अर्शी ने पदभार संभाला. मो. अर्शी ने निवर्तमान एसपी मृत्युंजय के मितू से प्रभार लिया. प्रभार लेने के बाद मो. अर्सी विभाग के सभी पदाधिकारियों से मिले.
उन्होंने बताया कि रेलवे का क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण रेल अपराध पर अंकुश लगाना एक चुनौती है. लेकिन टारगेट बना कर अभियान चलाया जायेगा. रेलवे में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जायेगा. अनुसंधान पर विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा, ताकि मामलों का निष्पादन सही तरीके से शीघ्र किया जा सके.