बेंच-डेस्क खरीद में गड़बड़ी, ग्रामीणों की शिकायत पर जांच में खुलासा, दो शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई

जमशेदपुर: सरकार द्वारा तय मानकों की अनदेखी कर बेंच-डेस्क की खरीदारी करने वाले दो स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों के खिलाफ जिला शिक्षा अधीक्षक सह कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय ने निलंबन की कार्रवाई आरंभ कर दी है. इसमें पोटका-2 स्थित हिंदी मध्य विद्यालय हल्दीपोखर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोरेन सिंह हेंब्रम व उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमियासाई के प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 1:53 AM
जमशेदपुर: सरकार द्वारा तय मानकों की अनदेखी कर बेंच-डेस्क की खरीदारी करने वाले दो स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों के खिलाफ जिला शिक्षा अधीक्षक सह कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय ने निलंबन की कार्रवाई आरंभ कर दी है.
इसमें पोटका-2 स्थित हिंदी मध्य विद्यालय हल्दीपोखर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोरेन सिंह हेंब्रम व उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमियासाई के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिमन्यु महाकुड़ शामिल हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक सह शिक्षा परियोजना कार्यालय की ओर से बताया गया कि ग्रामीणों की शिकायत पर दोनों स्कूलों में खरीदे गये बेंच-डेस्क की जांच की गयी. कार्यालय से गठित जांच टीम में सहायक अभियंता शकील गनी और पोटका-2 के कनीय अभियंता रंजीत किशोर शामिल थे. जांच रिपोर्ट के मुताबिक मानक के अनुरूप बेंच-डेस्क की खरीदारी नहीं की गयी है.
मानक की अनदेखी
निर्देशों के अनुसार विद्यालयों में मीडियम डेंसिटी फाइवर बोर्ड (एमडीएफ) निर्मित बेंच-डेस्क की खरीदारी करनी है. जो 14 गेज के 1 इंच स्क्वायर पाइप से बना हो. बावजूद इन दोनों विद्यालयों में 8 व 6 एमएम के प्लाइ बोर्ड से निर्मित बेंच-डेस्क की खरीदारी की गयी है, जिसमें पाइप भी कमजोर पायी गयी. उसमें भी कुछ बेंच-डेस्क में पाइप के बजाय एंगल व पट्टी लगायी गयी थी. कुछ में सपोर्ट भी गायब पाया गया. बेंच-डेस्क में लगी प्लाई पर ब्लू पेंट कर दिया गया है, ताकि वह एमडीएफ की ही तरह दिखाई दे.

Next Article

Exit mobile version