नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स में आयकर सर्वे
जमशेदपुर. साकची स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स में आयकर विभाग अन्वेषण ब्यराे द्वारा गुरुवार की शाम सर्वे किया गया. आयकर अधिकारी विजय कुमार के निर्देश पर अधिकारियाें की टीम साकची स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के शाे रूम पहुंची. वहां कागजाताें की जांच की गयी. आयकर विभाग काे सूचना मिली थी की नेशनल प्रबंधन द्वारा 500-1000 के पुराने नाेटबंदी […]
जमशेदपुर. साकची स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स में आयकर विभाग अन्वेषण ब्यराे द्वारा गुरुवार की शाम सर्वे किया गया. आयकर अधिकारी विजय कुमार के निर्देश पर अधिकारियाें की टीम साकची स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के शाे रूम पहुंची. वहां कागजाताें की जांच की गयी. आयकर विभाग काे सूचना मिली थी की नेशनल प्रबंधन द्वारा 500-1000 के पुराने नाेटबंदी के बाद बैंक में सवा कराेड़ रुपये से अधिक की राशि जमा करायी है. उक्त सारी राशि पुराने नाेट के रूप में जमा की गयी थी.
आयकर विभाग की टीम ने शाे रूम की सेल व परचेज की जानकारी से संबंधित हार्ड डिस्क, दस्तावेज समेत कंप्यूटर के बैकअप काे खंगाला. कंप्यूटर हार्ड डिस्क, खाता-बही को जब्त कर लिया गया है. आयकर विभाग ने बैंक खाता भी फ्रीज कर दिया है.
बैंकाें से मिली जानकारी के बाद आयकर विभाग के उप निदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने शाे रूम के कंप्यूटर, खाता-बही की जांच की. इस दाैरान काफी कागजात जब्त किये गये हैं. आयकर अधिकारियाें ने बताया कि शाे रूम मालिक ने अपनी गलती काे स्वीकार कर लिया है. नेशनल के मालिक राजा सिंह ने बताया कि ऐसा काेई मामला नहीं है, शाम काे कुछ अधिकारी आये थे, रूटीन जांच के बाद वे चले गये. वे अमृतसर में हैं, शहर पहुंच कर मामले की जानकारी हासिल करेंगे.