समय रहते कैशलेस के उपाय कर लें : डीसी
जमशेदपुर : समय रहते हुए अगर सारे लोग कैशलेस संबंधी उपाय अपना लें तो बेहतर होगा. यह जनहित के साथ-साथ राष्ट्रहित में जरूरी है. उक्त बातें उपायुक्त अमित कुमार ने कहीं. श्री कुमार शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित स्टेट बैंक में प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जिले को कैशलेस बनाने की […]
जमशेदपुर : समय रहते हुए अगर सारे लोग कैशलेस संबंधी उपाय अपना लें तो बेहतर होगा. यह जनहित के साथ-साथ राष्ट्रहित में जरूरी है. उक्त बातें उपायुक्त अमित कुमार ने कहीं.
श्री कुमार शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित स्टेट बैंक में प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जिले को कैशलेस बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. शहर से गांव तक में लोगों के एकाउंट खोले जा रहे है ताकि किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन एकाउंट के जरिये ही हो. कैंप लगाकर एकाउंट खोले जा रहे हैं. जो भी एकाउंट होल्डर हैं, उन्हें रुपे कार्ड उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
जिनके पास पहले से यह कार्ड है, उसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है, इस बारे में जानकारी दी जा रही है. जिलास्तरीय बैंकर्स कमेटी (डीएलसीसी) की बैठक में इस पर फैसला लिया जा चुका है. बैंकों के अधिकारियों को भी संंबंधित हिदायत दी गयी है. सभी पेट्रोल पंपों पर निश्चित समय सीमा में पॉश मशीन या अन्य कैशलेस सिस्टम लागू करने के लिए पंप मालिकों को कह दिया गया है. दुकानदारों को कहा गया है कि ग्राहकों को पेटीएम समेत अन्य कैशलेस उपाय उपलब्ध करायें. बैंकरों को कहा गया है कि वे 15 दिनों में पॉश मशीन की सप्लाइ शुरू कर दें ताकि लोग कैशलेस ट्रांजैक्शन कर सकें.