अब 25 से 50 फीसदी महंगी होगी बिजली
जमशेदपुर: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिये हैं. इससे सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं में यह 25-50 फीसदी तक बिजली दरों में बढ़ोतरी होगी. बिजली बोर्ड ने बिजली नियामक को अपनी प्रस्तावित नयी रेट टैरिफ (दर तालिका) सौंप दी है. प्रस्तावित बिजली दरों को लेकर उपभोक्ताओं से 29 दिसंबर […]
जमशेदपुर: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिये हैं. इससे सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं में यह 25-50 फीसदी तक बिजली दरों में बढ़ोतरी होगी. बिजली बोर्ड ने बिजली नियामक को अपनी प्रस्तावित नयी रेट टैरिफ (दर तालिका) सौंप दी है.
प्रस्तावित बिजली दरों को लेकर उपभोक्ताओं से 29 दिसंबर तक आपत्ति-दावा या उचित सुझाव देने का कहा गया है. हालांकि बिजली की दरें अंतिम रूप से बिजली नियामक आयोग द्वारा विधिवत जन सुनवाई के बाद अपनी मंजूरी प्रदान करेगी. इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के चीफ इंजीनियर केके वर्मा ने कार्रवाई शुरू करते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है. बिजली बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावित नयी दरें लागू होने पर उसे वर्ष 2020-21 तक रखने की बात कही जा रही है.