बागबेड़ा : बीमारी से त्रस्त महिला ने जान दी
जमशेदपुर. करनडीह स्थित भूमि संरक्षण विभाग के क्षेत्र पर्यवेक्षक धर्मेंद्र कुमार की पत्नी वीणा देवी (44) ने अपने ही कमरा में आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार की रात की है. घटना के बाद बागबेड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जा में कर एमजीएम भेजवा दिया है. महिला के आत्महत्या करने का कारण बीमारी बताया जा […]
जमशेदपुर. करनडीह स्थित भूमि संरक्षण विभाग के क्षेत्र पर्यवेक्षक धर्मेंद्र कुमार की पत्नी वीणा देवी (44) ने अपने ही कमरा में आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार की रात की है. घटना के बाद बागबेड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जा में कर एमजीएम भेजवा दिया है. महिला के आत्महत्या करने का कारण बीमारी बताया जा रहा है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह किराये के मकान में रहते हैं. उनकी पत्नी का करीब 20 वर्षों से इलाज बीएचयू से चल रहा है. वह मानसिक रूप से बीमार रहती थी. बुधवार से उसकी तबीयत काफी खराब चल रही थी.
जिसके बाद वह बार-बार फांसी लगा कर आत्महत्या करने की बात कहती थी. शुक्रवार को कार्यालय जाने के पूर्व उन्होंने वीणा को खाना व दवा खिलाया था और आराम करने की बात कही थी. शाम को सात बजे घर लौटे तो पत्नी को फंदे से लटका पाया.