Advertisement
अध्यक्ष-महामंत्री को हटाने का आयेगा प्रस्ताव
तोते खेमा के 16 ऑफिस बियररों ने दावा किया है कि रविवार की आम सभा में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की भागीदारी होगी. जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार व महामंत्री प्रकाश कुमार को हटाने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते खेमा ने रविवार को आमसभा बुलायी है. शाम चार बजे […]
तोते खेमा के 16 ऑफिस बियररों ने दावा किया है कि रविवार की आम सभा में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की भागीदारी होगी.
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार व महामंत्री प्रकाश कुमार को हटाने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते खेमा ने रविवार को आमसभा बुलायी है. शाम चार बजे टेल्को गुरुद्वारा स्कूल मैदान में आम सभा होगी. इसमें अध्यक्ष और महामंत्री को हटाने के मुद्दे पर कर्मचारियों से मंजूरी ली जायेगी. इसके अलावा तीन सहायक सचिव नवीन कुमार, सुभाष राय, डीडी महंती और उपाध्यक्ष आरएन सिंह को भी हटाने का प्रस्ताव लाया जा सकता है.
फिलहाल चारों पदाधिकारी अध्यक्ष, महामंत्री खेमे में हैं. शनिवार की शाम टेल्को में आयोजित प्रेस वार्ता में तोते खेमा के सभी 16 ऑफिस बियररों ने कहा कि आमसभा में बड़ी सख्या में कर्मचारी भाग लेंगे. इधर, अाम सभा को सफल बनाने के लिए तोते खेमा ने शनिवार को कंपनी में हस्ताक्षर अभियान चलाया.
क्या होगा अामसभा में
अध्यक्ष, महामंत्री को यूनियन एवं पद से हटाने का प्रस्ताव पारित कराया जायेगा. रिक्त पद एवं कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर संविधान में निहित प्रावधान के तहत चुनाव कराने, फॉर्म बी रजिस्ट्रार में नाम दर्ज कराने के लिए श्रमायुक्त सह निबंधक श्रमिक संघ को आवेदन देने एवं नाम दर्ज कराने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन के लिए आमसभा से मंजूरी ली जायेगी. प्रस्ताव पारित होने के बाद टेल्को वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग बुलायी जायेगी. उसमें नया अध्यक्ष, महामंत्री एवं अन्य पद पर किसे चुना जाये इस पर निर्णय होगा.
हाथ उठा या वोटिंग से तय होगा अध्यक्ष, महामंत्री : यूनियन के नये अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पद पर चुनाव हाथ उठाकर होगा या चुनाव से,आमसभा में इस पर सवाल उठ सकते हैं. कुछ ऑफिस बियररों अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पद पर चुनाव वोटिंग से तो ऑफिस बियरर चुनाव हाथ उठा कर कराना चाहते हैं.
अध्यक्ष-महामंत्री कर रहे मनमानी
गुरमीत सिंह तोते व समर्थक पदाधिकारियों ने कहा कि अध्यक्ष, महामंत्री का यूनियन में बने रहना कर्मचारियों के हित में खतरनाक है. वे टीम के बजाय बाहरी सलाहकारों की बात मानते रहे. कर्मचारियों के हित में चरचा नहीं की. कंपनी ने पांच साल का ग्रेड रिवीजन, एमओपी का प्रस्ताव दिया. अध्यक्ष सहित किसी पदाधिकारी को इसकी जानकारी नहीं दी.
बाहरी नहीं होंगे अध्यक्ष-महामंत्री
तख्ता पलट के बाद कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर नये अध्यक्ष, महामंत्री एवं अन्य पद पर नेताओं का चयन करेंगे. पहले आम सहमति से अध्यक्ष,महामंत्री सहित अन्य पद पर सहमति बनाने का प्रयास किया जायेगा. सहमति नहीं बनी तो चुनाव होगा. तोते ने कहा कि यूनियन के 94 में से पदाधिकारी चुने जायेंगे. बाहरी यूनियन का अध्यक्ष,महामंत्री या अन्य पदाधिकारी नहीं बनेगा.
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि कंपनी के बाहरी को फायदा पहुंचाने के लिए सारा खेल चल रहा है. आज जो नेता बनने की चाह पाले हुए है. वे पहले बताये कि उन्होंने अपने कार्यकाल में मजदूरों के हित में कोई एक भी काम किया हो. रविवार की कथित आमसभा में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगेगा. महामंत्री ने कर्मचारियों से आह्वान किया है कि वे ऐसे में कथित कार्यक्रम नहीं जाये. ताकि कर्मचारियों के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हो.
पद पाने को एकजुट तोते खेमा
टेल्को स्थित धर्मेंद्र तिवारी के आवास पर शनिवार को संपन्न चंद्रभान गुट की बैठक में तोते खेमा पर आरोप लगाया गया कि पद पाने के लिए यूनियन के पदाधिकारी एकजुट हुए हैं. पद की घोषणा होते ही आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो जायेगा. खुद को स्थापित करने के लिए तोते ने कभी अध्यक्ष तो कभी महामंत्री से हाथ मिलाया.
जमशेदपुर . टेल्को यूनियन में विवाद से टीएमएल एंड ड्राइव लाइन यूनियन का रास्ता ग्रेड रिवीजन समझौता के लिए खुल सकता है. अध्यक्ष- महामंत्री को यूनियन से हटाने के बाद तोते खेमा को कानूनी दावं पेच से गुजरना होगा. अध्यक्ष-महामंत्री के साथ-साथ चंद्रभान गुट से भी चुनौती मिलेगी. ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार एवं टाटा मोटर्स प्रबंधन से मान्यता में कई अड़चने आयेंगी. टेल्को यूनियन हाइकोर्ट के निदेश पर डीसी, एसपी की देखरेख में चुनी गयी है.
प्रबंधन जल्द ग्रेड रिवीजन कराना चाहता है. ऐसे में चरचा है कि प्रबंधन टीएमएल एंड ड्राइव लाइन यूनियन से ग्रेड पर वार्ता करेगा. हालांकि टाटा मोटर्स प्रबंधन के साथ फिलहाल वर्तमान टेल्को यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री के नेतृत्व में गठित टीम से वार्ता शुरू हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement