बिष्टुपुर बलदेव बस्ती में महीनों से नहीं उठा कचरा

जनवरी में शुरू होने वाले स्वच्छ भारत मिशन में शहर कैसे रहेगा अव्वल जमशेदपुर : बिष्टुपुर बलदेव बस्ती में महीनों से कचड़ा नहीं उठा है. जबकि यहां निकाय प्रशासन ने कचरा उठाव के लिए डस्टबिन लगा रखा है, लेकिन समय पर उठाव करना भूल गये हैं. जबकि इस बस्ती समेत पूरे शहर को साफ बनाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 8:24 AM

जनवरी में शुरू होने वाले स्वच्छ भारत मिशन में शहर कैसे रहेगा अव्वल

जमशेदपुर : बिष्टुपुर बलदेव बस्ती में महीनों से कचड़ा नहीं उठा है. जबकि यहां निकाय प्रशासन ने कचरा उठाव के लिए डस्टबिन लगा रखा है, लेकिन समय पर उठाव करना भूल गये हैं. जबकि इस बस्ती समेत पूरे शहर को साफ बनाना है. जनवरी 2017 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर का नये सिरे से सर्वे होना है, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर शहर का नाम अव्वल होने पर शंका पैदा हो गयी है.

शहरी क्षेत्र में कचरा उठाव के लिए जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने 12 जोन में बांटा है, इतना ही नहीं प्रत्येक जोन के लिए अलग-अलग एजेंसी का चयन किया गया है. अक्तूबर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक दिन गंदगी सफाई करने का दावा एजेंसी कर रही है. इसके अलावा प्रत्येक दिन के कार्य की मॉनिटरिंग करने की भी जवाबदेही निकाय प्रशासन (सफाई पर्यवेक्षक व सिटी मैनेजर) की है.

उक्त मॉनिटरिंग के बाद ही एजेंसी की उनके कार्य का भुगतान होना है. लेकिन महीनों से सफाई नहीं होने व कचरा का उठाव नहीं होने से एजेंसी के साथ-साथ निकाय प्रशासन के पदाधिकारी की मॉनिटरिंग पर भी सवाल उठ रहा है.

Next Article

Exit mobile version