आम सभा टेल्को यूनियन की नहीं : महामंत्री

जमशेदपुर. महामंत्री प्रकाश कुमार ने बयान जारी कर कहा कि तोते खेमा की कथित आमसभा टेल्को वर्कर्स यूनियन की नहीं थी. बैठक में करीब 200 लोग थे जिसमें टीएमएल ड्राइव लाइंस, कन्वाइ चालक एवं बाहरी थे जो मिठाई कूपन के नाम पर बुलाये गये लोग थे. अध्यक्ष, महामंत्री और 61 कमेटी मेंबरों का फोकस ग्रेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 8:25 AM
जमशेदपुर. महामंत्री प्रकाश कुमार ने बयान जारी कर कहा कि तोते खेमा की कथित आमसभा टेल्को वर्कर्स यूनियन की नहीं थी. बैठक में करीब 200 लोग थे जिसमें टीएमएल ड्राइव लाइंस, कन्वाइ चालक एवं बाहरी थे जो मिठाई कूपन के नाम पर बुलाये गये लोग थे. अध्यक्ष, महामंत्री और 61 कमेटी मेंबरों का फोकस ग्रेड रिवीजन पर है. कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन बेहतर होगा. कर्मचारियों ने असंवैधानिक आमसभा का बहिष्कार किया है.
सभा में बाहरी का जमावड़ा : चंद्रभान खेमा
जमशेदपुर. पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह खेमा ने तोते खेमे की कथित आमसभा को बाहरी लोगों एवं छात्रों की भीड़ बताया.शेखर सिंह की अध्यक्षता में टेल्को में संपन्न बैठक कर वक्ताओं ने कहा कि 6 दिसंबर की आमसभा में टेल्को वर्कर्स यूनियन की वर्तमान कमेटी भंग की जा चुकी है. 3885 में से 2617 कर्मचारियों ने यूनियन भंग करने पर सहमति प्रदान की. रविवार को गुप्त स्थान पर बैठक कर कंपनी के बजाय बाहरी की भीड़ जुटायी गयी. संजीव रंजन ने कहा कि यह आमसभा स्वार्थ साधने के लिए रखी गयी थी. उन्होंने कहा कि जल्द यूनियन का चुनाव होगा .

Next Article

Exit mobile version