अखिलेश का सरेंडर या होगी गिरफ्तारी

सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस पिछले तीन दिनों से बनारस व नोएडा में कैंप की हुई है जमशेदपुर : बनारस स्थित ससुराल में पहली बार पुलिस की दबिश के बाद अखिलेश सिंह के शीघ्र अात्मसमर्पण या ‘सेटिंग’ गिरफ्तारी करने की सूचना आ रही है. बताया जाता है कि अखिलेश सिंह एवं उसके नजदीकी लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 8:28 AM
सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस पिछले तीन दिनों से बनारस व नोएडा में कैंप की हुई है
जमशेदपुर : बनारस स्थित ससुराल में पहली बार पुलिस की दबिश के बाद अखिलेश सिंह के शीघ्र अात्मसमर्पण या ‘सेटिंग’ गिरफ्तारी करने की सूचना आ रही है. बताया जाता है कि अखिलेश सिंह एवं उसके नजदीकी लोगों ने आत्मसमर्पण के प्रयास शुरू कर दिये हैं. इसी योजना के तहत समर्थकों ने आत्मसमर्पण की अफवाह भी फैलायी, ताकि पुलिस के प्रयास से भी अगर अखिलेश गिरफ्त में आता है तो आत्मसमर्पण या सेटिंग गिरफ्तारी की बात प्रचारित हो.
सिटी एसपी प्रशांत आनंद के नेतृत्व में जमशेदपुर पुलिस पिछले तीन दिनों से बनारस व नोएडा में कैंप की हुई है. बनारस, नोएडा में बड़े अौर रसूखदार कारोबारी की छवि बनाये हुए अखिलेश सिंह के ससुराल, पार्टनरों तक पुलिस के पहुंचने तथा पूछताछ होने से एक अोर अखिलेश सिंह के जमशेदपुर का मोस्ट वांटेड होने की बात वहां उजागर हुई है वहीं दूसरी अोर ससुराल अौर आसपास के क्षेत्र में उसके द्वारा बनायी गयी छवि को भी धक्का पहुंचा हुआ है. करीबी सूत्रों का मानना है कि अखिलेश सिंह जितने दिन फरार रहेगा जमशेदपुर पुलिस बनारस स्थित ससुराल, नोएडा के व्यावसायिक पार्टनर अौर दिल्ली के सपंर्क सूत्रों को उधेड़ते रहेगी. साथ ही तीनों स्थानों से मिली जानकारी के आधार पर अौर शहरों में भी पुलिस उसके नजदीकी लोगों पर दबिश दे सकती है.
साथ ही जमशेदपुर पुलिस के लगातार बनारस, नोएडा क्षेत्र में रहने से उसके रिश्तेदार, व्यावसायिक पार्टनर, नजदीकी स्थानीय पुलिस की नजर में भी आ सकते हैं. इसे देखते हुए अखिलेश सिंह के आत्मसमर्पण की रणनीति तय की जा रही है.
शहर में घूम रहा है हरीश सिंह .
उपेंद्र सिंह हत्याकांड में हरीश सिंह की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, लेकिन हरीश सिंह के भी शहर में होने की सूचना आ रही है. सूत्रों के अनुसार दोनों घटना के बाद भी हरीश सिंह शहर से भागा नहीं है अौर शहर में ही छुप कर रह रहा है. उसे सफेद रंग की स्काॅर्पियो पर शहर में घूमते हुए देखा गया है.

Next Article

Exit mobile version