जमशेदपुर : कस्टडी में मौत के शिकार हुए सन्नी उर्फ अमन सिंह के परिजनों का पता चल गया है. उनकी मां मनींद्र कौर कानपुर से शहर पहुंची. उन्होंने राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार शैलेंद्र सिंह व उप समाहर्ता सुनील कुमार से मुलाकात की. श्री कुमार ने कहा कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी मां को तीन लाख रुपये का भुगतान कर दिया जायेगा.
क्या है मामला
सीरियल क्राइम के आर्म्स एक्ट में सन्नी को गिरफ्तार किया गया था. जेल में उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. रिम्स ले जाने के क्रम में एक दिसंबर 11 को उसकी मौत हो गयी थी. सन्नी की मां ने आरोप लगाया था कि इलाज में लापरवाही बरतने के कारण उनके पुत्र की मौत हुई है. उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से भी शिकायत की थी.
आयोग ने गृह विभाग (झारखंड) को तीन लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया था. मुआवजा भुगतान के लिए जब उनके परिजन की खोज की गयी, तो दर्ज पते पर नहीं मिले. जिला प्रशासन ने सरदार शैलेंद्र सिंह से आग्रह किया था कि वह उनके परिजन का पता लगाने में सहयोग करे. उन्होंने सन्नी के परिजनों की तलाश की, तो पता चला कि वे लोग कानपुर में रहते हैं. सूचना पाकर वह शहर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि वह पहले किराये के मकान में सोनारी में रहती थी. सन्नी की मौत के बाद वह कानपुर चली गयी थी.