स्टेशन पर बजेगा म्यूजिक

जमशेदपुर: दपू रेलवे के टाटानगर समेत सभी स्टेशनों पर अब म्यूजिक बजेगा. यह म्यूजिक ट्रेनों के आवागमन की सूचना देने के बाद नियमित रूप से जारी रहेगा. प्रयोग के तौर पर कुछ स्टेशनों पर इसे चालू किया जायेगा. फिर सभी स्टेशनों में इसका प्रयोग होने लगेगा. पुराना ढांचा बदलेगा: प्लेटफॉर्म पर लगे एसटीडी बूथ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 9:29 AM

जमशेदपुर: दपू रेलवे के टाटानगर समेत सभी स्टेशनों पर अब म्यूजिक बजेगा. यह म्यूजिक ट्रेनों के आवागमन की सूचना देने के बाद नियमित रूप से जारी रहेगा. प्रयोग के तौर पर कुछ स्टेशनों पर इसे चालू किया जायेगा. फिर सभी स्टेशनों में इसका प्रयोग होने लगेगा.

पुराना ढांचा बदलेगा: प्लेटफॉर्म पर लगे एसटीडी बूथ का पुराना ढांचा बदलेगा. रेल प्रशासन ने इसकी कार्ययोजना तैयार की है. एसटीडी बूथों के अलावा प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्टॉल और आउटलेट को भी आधुनिक रूप दिया जायेगा. इसमें नियमित सफाई भी नजर रखी जायेगी.

ताकि मॉडल स्टेशन का स्तर बढ़िया बना रह सके. जरूरत पड़ने पर नये स्टॉल या बूथ हटाये जा सकते हैं. वहीं यात्रियों और पर्यटकों की आवश्यकतानुसार नये प्वाइंटस पर स्टॉल,बूथ, खाद्य सामग्री के स्टॉल या क्योस्क खोले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version