25 बकायेदारों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी होगा
जमशेदपुर. डीसी अमित कुमार ने मंगलवार को 25 बड़े बकायेदारों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी करने के आदेश दिया. साथ ही जिले के सभी बैंक के बकायेदारों के खिलाफ सीधे कार्रवाई करने के भी आदेश दिये. यह आदेश डीसी ने जिला मुख्यालय पर किये सर्टिफिकेट केस के निष्पादन अौर राजस्व वसूली की समीक्षात्मक बैठक में […]
जमशेदपुर. डीसी अमित कुमार ने मंगलवार को 25 बड़े बकायेदारों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी करने के आदेश दिया. साथ ही जिले के सभी बैंक के बकायेदारों के खिलाफ सीधे कार्रवाई करने के भी आदेश दिये. यह आदेश डीसी ने जिला मुख्यालय पर किये सर्टिफिकेट केस के निष्पादन अौर राजस्व वसूली की समीक्षात्मक बैठक में सभी सर्टिफिकेट अॉफिसर को दिया. समीक्षा में डीसी ने कम राजस्व वसूली पर असंतोष जताते हुए वसूली तेज करने का आदेश भी दिया. बैठक में एडीसी सुनील कुमार, एसडीओ सूरज कुमार आदि मौजूद थे.
अंतिम गुरुवार को शिविर : डीसी ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम गुरुवार को शिविर लगाया जायेगा. इसके लिए सभी बैंकों के अलावा सभी सर्टिफिकेट अॉफिसरों को नया शिड्यूल बनाकर लंबित केसों के निपटारा करने के साथ केसों में फंसी हुई राशि की वसूली करने का आदेश दिया गया है.
जिले में 4,292 इंदिरा आवास अधूरा
डीसी ने समीक्षा में पाया कि जिले में 4,292 इंदिरा आवास का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. इसमें ज्यादा लंबित वाले प्रखंडों में बहरागोड़ा में 683, मुसाबनी में 805 आवास निर्माण नहीं हो पाया है.