महिलाएं आंदोलित: माइक्रो फायनेंस कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन
जमशेदपुर: शहर के विभिन्न माइक्रो फायनेंस कंपनियों से कर्ज ली महिलाओं ने मंगलवार को डीसी अॉफिस पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन महिला संघर्ष समिति, जमशेदपुर महानगर के बैनर तले किया गया. बागुनहातु, दस नंबर बस्ती सिदगोड़ा, बारीडीह, सरजामदा, परसुडीह, बागबेड़ा, सोपोडेरा, करनडीह समेत अन्य जगहों से पहुंची सैकड़ों महिलाओं ने कर्ज के सूद वसूली में कंपनी […]
जमशेदपुर: शहर के विभिन्न माइक्रो फायनेंस कंपनियों से कर्ज ली महिलाओं ने मंगलवार को डीसी अॉफिस पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन महिला संघर्ष समिति, जमशेदपुर महानगर के बैनर तले किया गया. बागुनहातु, दस नंबर बस्ती सिदगोड़ा, बारीडीह, सरजामदा, परसुडीह, बागबेड़ा, सोपोडेरा, करनडीह समेत अन्य जगहों से पहुंची सैकड़ों महिलाओं ने कर्ज के सूद वसूली में कंपनी कर्मियों द्वारा जोर-जबरदस्ती दुर्व्यवहार करने की शिकायत की तथा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. माइक्रोफाइनेंस कंपनियों में उज्जीवन फायनेंस सर्विस लिमिटेड, जनलक्ष्मी, साइजा, वैभव लक्ष्मी, वेदिका, स्पंदन, उत्कर्ष, सेटिन, फ्यूजन, एसकेएस, अरोहण व आशीर्वाद शामिल है.
इधर प्रदर्शन का नेतृत्व वंदना नामता ने किया. प्रदर्शन दिन के ग्यारह बजे से अपराह्न तीन बजे तक चला. डीसी से जांच व उचित कार्रवाई के आश्वासन पर महिलाएं वापस लौटी. मालूम हो कि कई महिलाओं ने पूर्व में एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री आवास जाकर भी कर्ज व सूद माफ करने की गुहार लगा चुकी है.
प्रथम दृष्टया माइक्रो फायनेंस कंपनी गलत नहीं
डीसी ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिये है. एसडीओ को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि एसडीओ ने कंपनी के कागजात की आरंभिक जांच की है. यह नॉन बैंकिंग का नहीं है. बल्कि माइक्रो फायनेंस से जुड़ा हुआ है. आरबीआइ से मान्यता प्राप्त स्वयं सहायता समूह को छोटे-छोटे लोन देने का काम करने में फिलहाल अबतक कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. लेकिन पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
फायनेंस कंपनियों के पदाधिकारी को तलब
जिला मुख्यालय पर चार घंटे चले प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित कई माइक्रो फायनेंस कंपनी के पदाधिकारी को स्थिति स्पष्ट करने को कहा. इसके बाद अलग-अलग कंपनी के चार पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचकर फायनेंस कंपनी के दस्तावेज, लाइसेंस आदि के पेपर जमा किये. इधर, पूछने पर माइक्रो फायनेंस कंपनी के पदाधिकारी ने मीडिया से कुछ बोलने से इनकार किया.