इजीएम तक अधिकारियों के मूवमेंट पर रोक

जमशेदपुर : टाटा स्टील में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मीटिंग (इजीएम) तक सभी आइएल- 1 और आइएल- 2 स्तर के अधिकारियों के मूवमेंट पर रोक लगा दी गयी है. इजीएम मुंबई के मातोश्री सभागार में 21 दिसंबर को होने जा रही है. इसे देखते हुए यह आदेश दिया गया है. इसके बाद ही कोई फैसले लिये जायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:45 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मीटिंग (इजीएम) तक सभी आइएल- 1 और आइएल- 2 स्तर के अधिकारियों के मूवमेंट पर रोक लगा दी गयी है. इजीएम मुंबई के मातोश्री सभागार में 21 दिसंबर को होने जा रही है. इसे देखते हुए यह आदेश दिया गया है. इसके बाद ही कोई फैसले लिये जायेंगे.
मिस्त्री के फैसलों की हो रही पुनर्समीक्षा, फाइल मुंबई तलब
टाटा संस ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन सायरस पी मिस्त्री को हटाने के बाद उनके कार्यकाल के दौरान जितने भी बड़े फैसले लिये गये हैं, उसकी फाइल मुंबई तलब की गयी है. सोनारी एयरपोर्ट से मुंबई तक की उड़ान के जरिये दस्तावेज भेजे जा रहे हैं.
कई अन्य अधिकारियों को भी बदलने की प्रक्रिया : इजीएम के तत्काल बाद टाटा स्टील में कई अन्य अधिकारियों को भी बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी. सायरस मिस्त्री के वक्त उनके फैसलों में उनके सहयोगी रहे या गलत फैसले लेकर कंपनी को नुकसान पहुंचाने वालों पर गाज गिर सकती है. आय और व्यय के ब्योरे के साथ ही टाटा स्टील के अंदरुनी स्तर पर भी जांच चल रही है.
मिस्त्री हटेंगे, ओपी भट्ट पर लगेगी मुहर
टाटा स्टील से सायरस पी मिस्त्री को हटाया जाना लगभग तय है. उनके स्थान पर नये चेयरमैन ओपी भट्ट प्रभार लेंगे और शेयरधारकों की रजामंदी के बाद वे पूरा कामकाज शुरू कर देंगे. टाटा संस ने टाटा स्टील के निदेशक मंडल से कंपनी की इजीएम बुलाने को लेकर कंपनी ने कहा कि टाटा संस ने कंपनी से कंपनी कानून, 2013 की धारा 169 के तहत सायरस पी मिस्त्री को कंपनी के निदेशक पद से हटाने का प्रस्ताव लाने को कहा है. इसके अलावा नुस्ली एन वाडिया को कंपनी कानून की धारा 2013 के तहत कंपनी के निदेशक पद से हटाने का प्रस्ताव लाने को भी कहा गया है. टाटा संस की टाटा स्टील में 29.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है. टाटा संस ने कंपनी कानून, 2013 की धारा 115 के तहत प्रस्तावित प्रस्ताव के संदर्भ में नोटिस भी जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version