पोस्ट ऑफिस के लेटर बॉक्स में लगेगा चिप

जमशेदपुर : अब डाक विभाग साधारण पत्र को भी समय पर पहुंचाने के लिए लेटरबॉक्सों की निगरानी करेगा. जिसको लेकर लेटरबॉक्स में चिप लगाया जायेगा. जिससे यह पता चल पायेगा कि लेटरबॉक्स कब-कब खुला और कितने पत्र निकाले गये. इसके लिए न्यान्याथा साॅफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है. जिसके जरिये लेटरबाॅक्स के दरवाजे के पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:46 AM
जमशेदपुर : अब डाक विभाग साधारण पत्र को भी समय पर पहुंचाने के लिए लेटरबॉक्सों की निगरानी करेगा. जिसको लेकर लेटरबॉक्स में चिप लगाया जायेगा. जिससे यह पता चल पायेगा कि लेटरबॉक्स कब-कब खुला और कितने पत्र निकाले गये. इसके लिए न्यान्याथा साॅफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है. जिसके जरिये लेटरबाॅक्स के दरवाजे के पीछे एक चिप लगायी जायेगी. इसके बाद जैसे ही लेटरबॉक्स खुलेगा, तो इसकी जानकारी हैदराबाद स्थित सर्वर पर पहुंच जायेगी. सर्वर पर यह जानकारी भी जायेगी कि कौन सा लेटरबॉक्स कितने बजे खुला है तथा उससे कितनी डाक निकाली गयी है.
यदि लेटरबॉक्स नहीं खुलता है, तो सर्वर पर इसकी जानकारी भी जायेगी. सर्वर जिला मुख्यालय में तुरंत इसकी सूचना भेज देगा कि कितने लेटरबॉक्स खुले हैं तथा कितने नहीं खुले. सिंहभूम मंडल में इसकी शुरुआत की जा रही है. जनवरी तक इसे शुरू कर लिया जायेगा. इसे लेकर पहले चरण में कुछ डाकघरों को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है.
अब लेटरबॉक्स में चिप लगेगा. इससे फायदा यह होगा कि उपभोक्ता के साधारण डाक भी सही समय पर गंतव्य स्थान तक पहुंच जायेंगे. इसकी रूटीन बेसिस पर मॉनिटरिंग होगी. इसे इस लेवल तक परफेक्ट बनाया जायेगा कि लोग अपने चेक को भी लिफाफे में डाल कर लेटरबॉक्स मेंं डाल सकते हैं, अौर उसे डाक विभाग समय पर गंतव्य तक पहुंचा देगा.
अनिल कुमार, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, झारखंड परिमंडल

Next Article

Exit mobile version