केनरा बैंक, परसुडीह: सीसीटीवी और सर्वर उड़ा ले गये चोर
जमशेदपुर: खासमहल चौक स्थित केनरा बैंक में 15 लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली गयी. बैंक में अवकाश रहने के दौरान (शनिवार से सोमवार रात के बीच) घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे बैंक पहुंचने के बाद घटना की जानकारी हुई. चोरी करने […]
जमशेदपुर: खासमहल चौक स्थित केनरा बैंक में 15 लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली गयी. बैंक में अवकाश रहने के दौरान (शनिवार से सोमवार रात के बीच) घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे बैंक पहुंचने के बाद घटना की जानकारी हुई. चोरी करने में गैस कटर समेत अन्य उपकरणों का इस्तेमाल हुआ है.
चोरों ने बैंक की तिजोरी तोड़ने का भी प्रयास किया. इस मामले में बैंक मैनेजर के बयान पर परसुडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में परसुडीह थाना प्रभारी शंकर ठाकुर तथा बैंक के सुरक्षा अधिकारी की टीम ने जांच शुरू कर दी है. चोरी की घटना की वजह से मंगलवार को बैंक का कामकाज ठप रहा. ग्राहकों को जुगसलाई और बिष्टुपुर के बैंको में भेजकर निकासी और जमा करने की प्रक्रिया की गयी.बैंक मैनेजर सुभाष चक्रवर्ती ने कहा कि बैंक को 12 से 15 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है.
बाउंड्रीवाल से अंदर घुसे चोर, दो ग्रील और शटर का लॉक काटा
पुलिस ने जांच में पाया है कि बैंक के पीछे आठ फीट की दीवार फांदकर चोर अंदर घुसे. पहले गैस कटर से दरवाजा में लगी ग्रील काे आधे हिस्से से काटा. फिर दूसरी ग्रील के एक लंबा रड को काटकर रास्ता बनाया. तीसरे चरण में शटर के लॉक (जहां पर ताला लगता है) को गैस कटर से काटकर अलग कर दिया. इसके बाद शटर उठाकर चोर अंदर घुसे.