18 घंटे लेट पहुंची पुरुषोत्तम
जमशेदपुर. सर्द मौसम के बीच घने कोहरे ने मानो ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने अपने क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों की गति सीमा तय कर दी है. जिसका दिल्ली से आने वाली ट्रेनों पर खासा असर पड़ा है. इस रूट पर चलने वाली अधिकतर ट्रेनें 16 घंटे से […]
जमशेदपुर. सर्द मौसम के बीच घने कोहरे ने मानो ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने अपने क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों की गति सीमा तय कर दी है. जिसका दिल्ली से आने वाली ट्रेनों पर खासा असर पड़ा है. इस रूट पर चलने वाली अधिकतर ट्रेनें 16 घंटे से ज्यादा लेट चल रही हैं.
दिल्ली से मंगलवार को टाटानगर पहुंचने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस बुधवार दिन में 2 बजे आयी. वहीं, गुरुवार को पुरी से दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जिसका टाटानगर में सुबह 6.45 में टाइम है वह गुरुवार की सुबह 7 बजे पुरी से ही खुलेगी. जिसकी वजह से ट्रेन की टाटानगर शाम तक पहुंचने की संभावना है. इसी तरह जम्मूतवी एक्सप्रेस छह घंटे लेट से टाटानगर से खुली. साथ ही साथ मंगलवार को टाटानगर आने वाली पुरी-नयी दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस बुधवार साढ़े सात बजे शाम में टाटानगर पहुंची.
वहीं, नयी दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस और नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस बुधवार की जगह गुरुवार को आयेगी. इसके अलावा हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस भी 16 से 22 घंटे लेट चल रही है.
