पैसा मांगने की शिकायत मिली तो सेविका होंगी बर्खास्त : डीसी

जमशेदपुर. उपायुक्त अमित कुमार ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को हिदायत दी है कि सरकारी योजना के एवज में यदि किसी सेविका द्वारा पैसे मांगने की शिकायत मिलती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा अौर उसे हटा दिया जायेगा. उपायुक्त ने एक सेविका के द्वारा पैसे की मांग की शिकायत मिलने के बाद यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 2:08 AM
जमशेदपुर. उपायुक्त अमित कुमार ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को हिदायत दी है कि सरकारी योजना के एवज में यदि किसी सेविका द्वारा पैसे मांगने की शिकायत मिलती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा अौर उसे हटा दिया जायेगा. उपायुक्त ने एक सेविका के द्वारा पैसे की मांग की शिकायत मिलने के बाद यह निर्देश दिया है.

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त ने प्रत्येक प्रखंड में बनने वाले 20 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर की दीवारों पर पेंटिंग करने का भी निर्देश दिया है. जिससे की बच्चे उसे देख कर कुछ सीख सकें. साथ ही सभी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के सामने किचन गार्डेन, साफ पानी, शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया. एमटीएम में कुपोषित बच्चों की संख्या कम होने पर उपायुक्त ने चिह्नित बच्चों को एमटीसी भेजने तथा किसी हालत में बेड खाली नहीं रहने देने का निर्देश दिया है.

साथ ही कुपोषित बच्चों को चिह्नित करने, नवजात शिशु का आधार इनरॉल करने में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं, लक्ष्मी लाडली योजना की समीक्षा में शत प्रतिशत उपलब्धी पायी गयी. सभी सीडीपीअो को दस आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा अौर लाभुक का फिडबैक लेकर रेडी टू इट सही समय पर मिलने का सर्टिफिकेट देने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version